बारिश बनी आफत, गरीब का मकान हुआ धराशायी नहीं हुई अभी तक नहीं पहुँची प्रशासनिक मदद

162

सलोन (रायबरेली) – तहसील सलोन क्षेत्र मे दिनांक 27 सितंबर प्रातः 11:30 बजे भीषण बारिश में बालकृष्ण शुक्ला पुत्र श्री शिव शरण शुक्ला ग्राम व पोस्ट पोठई तहसील सलोन ब्लॉक डीह जिला रायबरेली का मकान गिर गया था जिसमें उनकी 18 वर्षीय पुत्री दब करके बुरी तरह घायल हो गई जिसको पहले फुरसतगंज पीएससी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसको रिफर करके जिला अस्पताल भेजा जिला अस्पताल में दवा कराई गई डाक्टरों ने देखने के बाद बताया कि हालत ठीक है लड़की ठीक हो जाएगी जिसके उपरांत घर भेज दिया वहीं मकान भारी बारिश से धरासाई होने के कारण पीडित के पास अब रहने के लिए घर नहीं है पडोस के घर मे पीडित परिवार किसी तरह गुजर बसर कर रहा है वही क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान मौके पर पहुँचे लेकिन उसके बाद भी पीडित की मदद आज 3 दिन के बाद भी किसी तरह की नही हुई ।
अब देखना यह है कि गरीब के रहने के लिए या भारी बारिश से जो नुकसान हुआ है प्रशासन व सफेद पोस नेता कुछ करते है या अपने हाल पर रहने को मजबूर रहता है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनगर को साफ सुधरा और स्वच्छ बनाना है- विनोद कौशल
Next articleमहराजगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया अभियुक्त