बिजली का तार खेत में गिरने से हादसे में झुलसी महिलाओं का हालचाल जानने सिविल हॉस्पिटल पहुँचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

239

ऊँचाहार (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पचखरा गांव में बिजली का तार खेत में गिरने की वजह से हुए हादसे में झुलसी। महिलाओं का हालचाल जानने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचे । उन्होंने गंभीर रूप से झुलसी महिलाओं का हाल चाल जाना व डॉक्टरों को निर्देशित किया कि सभी घायल महिलाओं का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। साथ ही श्री मौर्य ने घायल महिलाओं के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया और इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं आप लोगों के साथ है । साथ में ऊँचाहार से बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी रहे उत्कृष्ट मौर्य अशोक साथ में मौजूद रहे। बता दें कि पचखरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से दो महिलाओं की जान चली गई, जबकि चार अन्य महिलाएं जिंदगी और मौत से जूझ रही है। यह सब महिलाएं दिहाड़ी पर खेत में धान की रोपाई कर रही थी तभी एचटी लाइन का तार टूटकर पानी भरे खेत में गिर पड़ा तार खेत में गिरते ही पूरे खेत में करंट फैल गया, उस समय खेत में 6 महिलाएं धान की रोपाई कर रही थी, जिससे वह सब गंभीर रूप से झुलस गई । आनन फानन लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार लाये, जहां पर किशन देवी 60 पत्नी गुरुदीन की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसी राजपति 55 वर्ष पत्नी हजारीलाल ,सोना देवी 40 पत्नी सुंदरलाल ,रामपति 45 पत्नी अमृतलाल, राजवती 45 पत्नी साहब लाल और प्रेमा देवी 50 पत्नी हीरालाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से हालत ज्यादा गंभीर होने पर घायलों को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है । इसमें एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे पर सीएम योगी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने डीएम को निर्देशित किया है कि पीड़ितों को बिजली विभाग से मुआवजा दिलाया जाए और घटना में घायल हुए लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिले में फिर यमराज के रूप में घूम रहे आवारा जानवर, गई बाइक सवार की जान
Next articleआवासों की दूसरी व तीसरी किस्त ना आने से लाभार्थी परेशान