बिजली विभाग के कर्मचारियों की दबंगई से परेशान हुए गृह स्वामी

62

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मनमानी कार्यशैली की वजह से गृह स्वामी का जीना हराम हो गया है। एक तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी शासन एवं प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर मनमानी तरीके से गृह स्वामी के घर के पास 11000 विद्युत लाइन जबरदस्ती खींच रहे। गृह स्वामी ने जब इसका विरोध किया तो विद्युत विभाग के कर्मचारी लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो रहे हैं। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरसना निवासी चंद्र प्रकाश आर्मी में तैनात है अमित कुमार पाल एयर फोर्स में तैनात हैं। कई महीनों बाद छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। रविवार को घर के सभी सदस्य एक कार्यक्रम में लालगंज आए हुए थे। लोगों की अनुपस्थिति में विद्युत विभाग के कर्मचारी खंबे से चढ़कर छत पर चढ़ गए और बिना बताए लाइन जोड़ने लगे इस बात से नाराज गृह स्वामियों ने जमकर हंगामा काटा। मामला बढ़ता हुआ देख कर स्थानीय लोगों ने डलमऊ पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने मामले को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी। बताया जाता है कि चंद्रपाल के घर के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन निकली हुई है। एक व्यक्ति द्वारा 11000 की लाइन का कनेक्शन लिया गया था। कर्मचारियों ने मोटी रकम लेकर बिना किसी के निर्देश पर लाइन जोड़ने लगे जब इसकी शिकायत विद्युत विभाग के एक्सीएन धर्मराज सिंह से की तो मामला उजागर हो गया। कर्मचारियों ने बिना एक्सीएन को सूचना दिए 11 हजार की विद्युत लाइन में कनेक्शन करने के लिए पहुंच गए। जिसके बाद गृह स्वामी समेत लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रोहित उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली थी इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है फिलहाल उनके द्वारा जब तक उच्चाधिकारियों का आदेश नहीं दिखाया जाता तब तक मामला स्थगित रहेगा। इस संबंध में एक्सीएन गदागंज देवराज सिंह ने बताया कि मामला के मेरे संज्ञान में नहीं है मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपिपरमिंट का ढेर जलकर हुआ खाक
Next articleएसटीएफ के छापे में करोड़ो की कीमत की नकली शराब व फैक्ट्री का भंडाफोड़