बिना आई कार्ड व यूनिफार्म के मिला स्टाफ, लगाई फटकार

160
Raebareli News: बिना आई कार्ड व यूनिफार्म के मिला स्टाफ, लगाई फटकार

महिला समिति एवं बाल विकास की अध्यक्ष ने जेल व अस्पताल का किया  निरीक्षण

रायबरेली। लखनऊ मण्डल की महिला समिति एवं बाल विकास की अध्यक्षता डा. संगीता बलवंत ने विगत दिवस अपनी पांच सदस्यीय टीम के साथ जिला करागार में निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला बंदी बैरक में गर्म कपड़ों के साथ ही खाने की उत्तम व्यवस्था करा दी जाए। बच्चों के लिए पुष्टाहार के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए से कहा कि कैंप लगाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। जिससे कि उनका भविष्य सुरक्षित हो।

डा. संगीता बलवंत ने सीएमओ से कहा कि हर महीने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। समिति ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर महिला वार्ड में जाकर देखा कि बेडशीट तकिया और कंबल जो कि बहुत गंदे पाए गए। उन्हें हटाने के निर्देश देते हुए हिदायत दी कि ऐसी चादरें मरीजों को कतई न दी जाएं। इससे इंफेक्शन का खतरा रहता है। वार्ड में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था रखी जाए। समिति ने केएमसी यूनिट का भी निरीक्षण किया। समिति के जिला अस्पताल पहुंचने पर प्राइवेट एंबुलेंस पाई गई जिसको समिति ने एआरटीओ निर्देश दिया कि इस गाड़ी को सीज किया जाए। समिति ने महिला अस्पताल की उपस्थिति पंजिक जेएसवाई रजिस्टर, जननी सुरक्षा रजिस्टर, स्टॉक बुक रजिस्टर, ड्रॉप बैंक रजिस्टर को चेक किया। जिस पर जेएसवाई रजिस्टर पर अक्टूबर के बाद में कोई रिकॉर्ड अंकित नहीं पाया गया है। समिति ने पूछा कि रजिस्टर कौन पूरा करता है जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर रजिस्टर को मेंटेन करता है। समिति ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने के लिए एनएचएम को पत्र लिखें। समिति ने मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपके कर्मचारी बिना आई कार्ड और यूनिफॉर्म में क्यों रहते हैं? मैनेजर से आई कार्ड और यूनिफॉर्म तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।  इा दौरान मौजूद सदर विधायक अदिति सिंह ने समिति को बताया कि 2011-12 में डेढ सौ स्कूलों के लिए पैसा आया था जो कि अभी तक नहीं बन पाए हैं। इस पर समिति ने बीएसए को निर्देश दिया कि आप प्रस्ताव बनाकर सदर विधायक के माध्यम से समिति के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे की आगे की कार्रवाई की जा सके। अदिति सिंह ने जिला अस्पताल के प्रांगण में प्राइवेट एंबुलेंस ज्यादा होने की शिकायत की। जिसे समिति ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट एंबुलेंस पर तत्काल कार्रवाई करें और जिला अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस की एंट्री पर रोक लगाएं। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कन्हैया कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी उदय शंकर मालवीय, बीएसए पीएन सिंह आदि मौजूद थे।

Previous articleसात फेरों के साथ एक-दूजे के हुए 154 जोड़े
Next articleलोगों ने व्यक्त किया शोक