बैंक ऑफ बडौदा की तिजोरी काटकर चोर ले उड़े 8.50 लाख

295

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाशों के हौसलें बुलंद है। मनबढ़ बदमाशों ने बीती रात बैंक ऑफ बडौदा की बहाई शाखा से तिजोरी काटकर साढ़े आठ लाख रुपए पार कर दिये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व एएसपी शशिशेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
कस्बे के मुख्य मार्ग में स्थित इस बैंक में इस प्रकार की वारदात से पुलिस की रात्रिगस्त पर सवालियां निशान लग रहे है। बैंक आफ बडौदा बहाई शाखा मे बदमाशों के द्वारा धावा बोलकर साढ़े आठ लाख रुपए की चोरी की वारदात की गयी है। बैंक में चोरी की घटना के मद्देनजर नजर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बैंक पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस कप्तान ने जहां बैंक मैनेजर अमित पंथ से चोरी के बाबत गहन पूछतांछ की है। वहीं मामले के खुलासे के लिये एसओजी टीम को भी लगाया है। बैंक मे चोरी की घटना की सूचना पाकर बैंक ऑफ  बडौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार ने भी बैंक पहुंचकर जानकारी ली है। जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की सायं बैंक के कैसियर बृजेश सिंह व संयुक्त मैनेजर रोहित जगाधरे के द्वारा बैंक की कैश तिजोरी मे आठ लाख 83 हजार रुपए रखे गये थे। शनिवार व रविवार को बैंक बन्द थी। सोमवार को जब सुबह दस बजे शाखा प्रबंधक अमित पंथ बैंक पहुंचे तो अन्दर के हालात देखकर उनके होश उड गये। बैंक के पीछे की खिडक़ी व दरवाजे टूटे थे। बैंक का सीसीटीवी सिस्टम, अलार्म व सायरन सभी को बदमाशों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। कैश तिजोरी में बिजली के कटर से किया गया होल देखकर बैंक मैनेजर समझ गये कि बैंक में चोरी की वारदात हो गयी है। शाखा प्रबंधक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। बैंक चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे हडक़ंप मच गया। लालगंज कोतवाल मुकेश बाबू चौहान, बहाई चौकी इंचार्ज अलाउद्दीन खिलजी मय सिपाहियों के बैंक पहुंचे। कोतवाल ने जिले के आलाधिकारियों को बैंक में चोरी होने की घटना से अवगत कराया गया। मामला गंभीर होने के चलते मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ भी पहुंचे। एसपी के साथ फारेंसिक टीम की प्रभारी डा. प्रतिभा तिवारी ने भी बैंक पहुंचकर कई स्थानो से फिंगर प्रिंट लिया है। वहीं पुलिस ने बैंक के पीछे जंगल से गैस कटर, अलार्म बाक्स आदि सामान बरामद किया है। चोर सीसीटीवी कैमरे का डाटा रिकार्ड भी अपने साथ उठा ले गये हैै। जांच में ये बात भी सामने आयी है कि 13 जुलाई से बैंक का सीसीटीवी सिस्टम भी बन्द था। जिससे चोरी की वारदात में बैंक के किसी कर्मचारी के मिले होने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Previous articleकार पलटने से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
Next articleविद्युत विभाग ने व्यापारियों का दोहन बन्द न किया तो होगा आन्दोलन: बग्गा