बैंक मे रुपए जमा करने आए बुजुर्ग से टप्पेबाज रुपए ले उड़े

117

टप्पे बाजों का गिरोह सक्रिय पूर्व मे भी ठगी का शिकार बनाया खाताधारकों देना बैंक ऐहार

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र बैंक मे रुपये जमा करने आए बुजुर्ग से टप्पेबाज कागज की गड्डी थमा कर 21000 रुपए ले उड़े मामला देना बैंक शाखा ऐहार खाताधारक रामधनी निवासी बसंतपुर कठोइया बैंक मे रुपये जमा करने आया था। तभी उसके पास दो युवक आए बुजुर्ग को अपनी बातों में उलझा कर बुजुर्ग से रुपए लेकर कागज की गड्डी थमा कर दोनों मौके से फरार हो गए। पूर्व में भी देना बैंक शाखा से रुपये जमा करने आए लोगों को अपना शिकार बना कर टप्पे बाज आसानी से भाग निकले ग्रामीण क्षेत्र की बैंक होने के चलते भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाकर टप्पे बाज फरार हो जाते हैं। टप्पे बाजो का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय चल रहा है। पुलिस को किसी तरह कि सफलता अभी तक हाथ नहीं लगी ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने आप बीती कोतवाली पुलिस को सुनाई।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleवन महोत्सव सप्ताह का किया गया आयोजन
Next article‘विद्वत परिषद’ का गठन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन