ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक सदस्य कुवर विवेक सिंह की पुण्यतिथि व छात्र छात्राओं की विदाई समारोह का हुआ आयोजन

104

लालगंज (रायबरेली)। ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक कुवर विवेक सिंह की प्रथम पुण्यतिथि आयोजित व कक्षा पाँच के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल वितरण और विदाई समारोह बडे ही भव्य तरीक़े से किया गया अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किये गये है।उल्लेखनीय है कि ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र का अगृणी शिक्षा व्यवस्था मे है। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक स्वदेश यादव के द्वारा उत्कृष्ट व मेधावी छात्र-छात्राओे को जहां पुरूस्कृत किया गया वहीं उनके अभिभावकों को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शैलू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कुमार विवेक दुबे पधार कर बच्चों का उत्साह वर्धन एवं विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुये प्रबंधक स्वदेश यादव ने ज्ञान के मन्दिर को बेहतर बनाने के लिये विद्यालय स्टाफ के प्रति साधुवाद जताया। वहीं सहयोग के लिये क्षेत्रीय अभिभावकों के प्रति भी आभार प्रकट किया। आज विद्यालय मे अंग्रेजी माध्यम से कक्षा पांच तक की शिक्षा बच्चों को दी जाती स्कूल मे बच्चों को बैठने के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था के साथ साथ भी बच्चों को पीने का पानी आरो रहित और बच्चों को लाने ले जाने के वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध है। ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार रायबरेली मे स्थित है। प्रबंधक स्वदेश यादव ने अभिभावकों को सहयोग के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि अगर क्षेत्र का भरपूर सहयोग मिला तो क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने मे कोई कसर नही रखी जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित राकेश त्रिपाठी शैलू सिंह मुकेश सिंह भोला यादव नागेंद्र सिंह अभय सिंह एडवोकेट कुमार विवेक दुबे व अभिभावक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleतेजरफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की हुई म्रत्यु, गुस्साई भीड़ ने कार को किया आग के हवाले
Next articleलोकतंत्र सेनानी मदन लाल बाजपेई नही रहे, शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन