भाजपा विधायक के समर्थन में उतरे अधिवक्ता

221

महराजगंज (रायबरेली)। भाजपा विधायक राम नरेश रावत व बछरावां थाने में तैनात दरोगा डीके राय की वार्ता का आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मसला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है । इस कड़ी में अब प्रबुद्ध वर्ग का भी समर्थन विधायक को मिलता दिखाई पड़ रहा ।

गुरुवार को तहसील परिसर में दर्जनो अधिवक्ताओ ने विधायक की कार्यशैली को जायज ठहरा, पक्ष में नारेबाजी कर अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी द्वारा दरोगा डीके राय की भ्रष्ट कार्यशैली व अशिष्ट आचरण के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिस पर समस्त अधिवक्ताओं ने स्वीकृति प्रदान की । इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी ने कहा की वर्तमान सरकार के शख्स रवैए के बावजूद कुछ पुलिस कर्मी व कर्मचारी धन उगाही से बाज नही आ रहे, सुविधा शुल्क लिए बिना अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ रहे, इसलिए विधायक द्वारा ‘सठे साठ्य्म समाचरेत’ की नीति सराहनीय है । अधिवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पुलिस दबाव बनाकर राज करना चाहती है यहां भाजपा का राज है यहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास चलता है इसके पीछे भी यदि किसी का हाथ है तो जांच कर उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। भूपेश मिश्रा ने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का मनोबल तोड़ने का पुलिस का पूरा प्रयास है, इसमें जनप्रतिनिधि व आम जनता मिलकर इनके मंसूबों को पूर्णतया विफल करेगी । इस दौरान दीपू अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुभन्जय सिंह, पंकज श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, अमित शुक्ला, राधेश्याम, सरोज गौतम सहित दर्जनो अधिवक्ता मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleफिर एक बार अवैध शराब का मिला जखीरा
Next articleस्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन