भारत बचाओ महारैली को लेकर हुई बैठक

50

महराजगंज (रायबरेली) ।कांग्रेस कमेटी की ओर से 14 दिसंबर को दिल्ली मे होने वाली भारत बचाओ महारैली मे ब्लाक कांग्रेस क़े कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर पूरे रानी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा व समन्वयक मनोज यादव की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक मे समन्वयक मनोज यादव ने बताया की वर्तमान सरकार जिस तरीक़े से हिटलर शाही क़े तहत देश क़े संविधान को तोड़ने का प्रयास कर रही है। वर्तमान मे किसानो पर अत्याचार क़े साथ साथ छोटे व्यापारियो का शोषण हो रहा है, जंगलराज होने क़े चलते प्रदेश मे बहन बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है । वही ब्लाक सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रिंसू वैश्य ने कहा की आम जन क़े मुंह से निवाला छीनने का काम ये सरकार कर रही है और पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही है ऐसे कृत्यों क़े पर्दाफाश करने एवं समस्याओ क़े खिलाफ बिगुल फूंकने क़े उद्देश्य से यह रैली कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी क़े नेतृत्व मे और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी आदि नेताओ की विशेष मौजूदगी मे महारैली रामलीला मैदान दिल्ली मे एक क्रांति फूंकने का कार्य करेगी और जिससें इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेकने का मार्ग प्रशस्त होगा । इस बैठक मे जैनुल आबदीन, नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, दिनेश मिश्रा, सच्चिदानन्द त्रिपाठी, योगिता सिंह,गयाप्रसाद चौरसिया, भरत मिश्रा, रामशंकर चौधरी, सुरेंद्र शुक्ला, रामउदित चौरसिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमौनी दास बाबा कूटी पर मेले का हुआ आयोजन
Next articleअगहन पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी