भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार की विद्युत सम्बन्धी लाभपरक योजनाओं को प्रभावी तरीके से संचालित करने के दिये निर्देश

51

प्रवर्तन व राजस्व वृद्धि कार्यां पर भी दे विशेष ध्यान अधिकारी : नेहा शर्मा

रायबरेली । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत विभाग के माध्यम से संचालित/क्रियान्वित सौभाग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना पुरानी/नई, एलईडी वितरण, ट्रान्सफार्मस की उपलब्धता/स्थिति, विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल प्रथम व द्वितीय आदि अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये गये कि सरकार की लाभ परक योजनाओं का प्रभावी तरीके से लक्ष्य के अनुरूप संचालित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के अन्तर्गत आच्छादित कर समस्त इच्छुक व वैध परिवारों को विद्युत संयोजन निर्गत कर दिये गये है। यदि कही कोई कमी रह गई हो तो उसे तत्काल पूरा करें। इसके अलावा जो भी अपत्तियां शिकायतें विचाराधीन हो तो उसका निराकरण जल्द से जल्द करें। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 7 नये 33/11 केवी उपकेन्द्र का निर्माण की प्रगति को जाना। वर्तमान में भूएमऊ, ताला, करहिया बाजार, कलुवा खेड़ा, भोजपुर एवं बरस उप केन्द्र ऊर्जीकृत की जा चुके है एवं ओशा नगर का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है इसे भी दुरूस्त करवायें। एलईडी का वितरण लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करें। खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल ठीक कराये। सलोन क्षेत्र में अधिक संख्या में ट्रान्सफार्मरों की खराब होने की जानकारी पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि वे 3 दिनों के अन्दर सभी खराब पड़े ट्रान्सफार्मरों को ठीक कराकर तत्काल रिपोर्ट दें।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति जनपद स्तर, तहसील स्तर, ग्राम स्तर सरकार की सरकार की मंशा के अनुरूप हो। इसके अलावा इमर्जेन्सी ब्रेकडाउन या लाइनों में दोष आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है तो उस फाल्ट को तत्काल दूर कराकर पुनः चालू कराकर किसी भी दशा में विलम्ब न करें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी प्रवर्तन कार्य राजस्व वृद्धि कार्यो पर भी ध्यान दें। बैठक में एडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, डीएसटीओ, विद्युत विभाग के अधिकारी, सर्वश्री ई0 पंकज, ओपी सिंह, घनश्याम, जयसिंह, रविन्दर कुमार, दीपक शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह, विवेक खन्ना, धर्मराज सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को प्रभावी तरीके से मनाने के दिये निर्देश
Next articleजिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा 15 दिवसीय सिलाई कौशल सुधार प्रशिक्षण का शुभारम्भ