भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पीडब्लूडी की सड़क

116
Raebareli News : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पीडब्लूडी की सड़क

बछरावां (रायबरेली)। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई चंद दिनों पहले बनी सडक ने उत्तर प्रदेश के सडक निर्माण प्रक्रिया की पोल खोल कर रख दी है। सरकार के बड़े-बड़े दावे फेल नजर आ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। यह नजारा कस्बे के लालगंज रोड से अगर आप गुजर रहे होंगे तो एक स्थान आपको ऐसा भी देखने को मिलेगा। बछरावां की धरती पर राजस्थान का रेतीला नजारा आपकी आंखों के सामने होगा। कस्बे का बांदा-बहराइच राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के अंतिम छोर स्थित लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण कराई गई सडक का नजारा गुजरने वालों को रेतीली सडक जैसा दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि वर्तमान समय में आसपास के रहने वाले लोगों को खिडकी और दरवाजे 24 घंटे बंद रखने पड़ते हैं। घर से निकलते समय कुछ पल के लिए लोगों के खिड़की और दरवाजे खुलते हैं। क्योंकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सडक के किनारे रहने वाले लोग अपने को कोसते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिशुनपुर रामनरेश, सत्य प्रकाश शुक्ला, रवि मिश्रा, रिंकु मिश्रा, रोहित, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राम विलास, सोनू सिंह, ललित चैधरी, रामू सिंह, लवकुश सिंह सहित लोगों ने डीएम से सडक को डामरीकरण कराए जाने की मांग की है।

Previous articleयुवक की हुई संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
Next articleदबंगों ने बीडीओ की कनपटी पर लगा दिया तमंचा