मंगल कलश यात्रा से होगा हरि कथा का शुभारंभ

31

11 दिसम्बर को जरूर पधारे ।

जगतपुर (रायबरेली) कस्बे के सलोन रोड स्थिति पंडित जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर में आयोजित श्री हरि कथा के पहले दिन बुधवार को मंगल कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे निकाली जाएगी ।मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता के द्वारा झंडा दिखाकर किया जाएगा ।जिसमें पंडित जलिपा विद्यालय के कथा पंडाल से महिलाएं पीला वस्त्र धारण करके कलश यात्रा लेकर पूरे सोनारन से होते हुए रायबरेली रोड से चौराहे,चौराहे से डलमऊ रोड के रामलीला मार्ग से होते हुए जूनियर हाई स्कूल के पास से होते हुए जगतपुर चौराहे से सलोन रोड स्थित कथा पंडाल पंडित जालपा प्रसाद विद्या मंदिर में समाप्त होगी ।तत्पश्चात सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्याओं के द्वारा भजन संकीर्तन दोपहर 1:00 बजे उसके पश्चात कथा आरंभ के पहले दोपहर 2:00 बजे दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आए हुए मुख्य अतिथियो एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया जाएगा ।उसके पश्चात प्रथम दिवस का कथा समापन एवं दिव्य आरती सायं 4:00 बजे होगा ।उसके बाद प्रथम दिवस के कथा समापन का प्रसाद वितरण किया जाएगा ।पुनः कथा के दूसरे दिन कथा का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा ।उक्त कार्यक्रम में सभी भक्तगण एवं प्रेमी जन पहुंचकर हरि कथामृत एवं भजन संकीर्तन का लाभ उठा सकते हैं।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleछात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए शिक्षक और अभिभावकों ने कसी कमर
Next articleरेलवे के गेटमैन को जमकर पीटा