मनकामेश्वर मठ-मंदिर में दिखा बरसाने का रंग, जोश से मनाई गई पुष्प होली

43

लखनऊ– डालीगंज मनकामेश्वर मठ मंदिर में आज संध्याकालीन महाआरती से पूर्व पुष्प होली का आयोजन हुआ, सभी कार्यक्रम मनकामेश्वर मठ-मंदिर की श्रीमहंत देव्या गिरि के सानिध्य में हुआ, आयोजन में संदीप राज झांकी ग्रुप ने राधा-कृष्ण रास होली उत्सव पस्तुत किया जिसमें राधा की भूमिका कुमारी पूर्णिमा एवं भगवान कृष्ण की भूमिका संदीप ने किया। “रंग लेकर खेलतें गुलाल लेकर खेलतें”, “होली खेले रघुबीरा अवध में” आदि भजनों पर उपस्थित भक्तगणों ने झूम के नृत्य किया।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous article“राइजिंग चाइल्ड में उड़ा अबीर और गुलाल”बच्चो ने एक दूसरे के गले मिल दी होली की शुभकामनाएं
Next articleअफीम कोठी के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन