मशीन बनी राशनकार्ड धारकों के लिए परेशानी

82
Raebareli News: मशीन बनी राशनकार्ड धारकों के लिए परेशानी

महराजगंज (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र में ई-पोस मशीन में नेटवर्क  न आने से ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्नवितरण में हो रही देरी से गरीब राशन कार्ड धारक राशन के लिए हैरान और परेशान है। बिना राशन के ही कोटे की दुकान से बैरंगकई दिनों से बराबर वापस जाने को मजबूर है। खाद्यान्न में धांधली रोकने के लिए शासनद्वारा उपलब्ध कराई गई ई-पोस मशीन में तहसील क्षेत्र के अजीजगंज बल्ला, बघई अहलवार, सेनपुर, गौहन्ना के दर्जनोंकोटेदारों द्वारा खाद्यान्न का वितरण न कर पाने की वजह से ग्रामीणों को कई दिनोंसे इंतजार के बाद राशन न मिल पाने से ग्रामीणों में राशन के लिए बेचैनी बढ़ रहीहै। समस्या को लेकर कई कोटेदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन केनिर्देशानुसार राशन का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में जब अजीजगंज कोटेदार राजबहादुर कोटेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शासन के आदेशानुसार ई-पोस मशीन सेवितरण का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नेटवर्क में आ रही गड़बड़ी की वजह से वितरण नहीं हो पा रहा है। जिसकोलेकर क्षेत्र की राशनकार्ड धारकों मे नाराजगी देखने को मिल रही है।

Previous articleअनुदान को लेकर धरना देगा सीनियर बेशिसं
Next articleजिंदा को मृत दिखाकर लेखपाल ने की वरासत