महराजगंज में जल निगम की बड़ी लापरवाही एक महीने से टोटियों मे नही आया पानी

40

महराजगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री के कार्यों को अधिकारी लगा रहे है बट्टा। क्षेत्र के नरई मजरे बल्ला स्थित जलनिगम की पानी टंकी से बीते एक माह से जलापूर्ति न होने के चलते दर्जनो गांवों के करीब 1000 लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है। जिसके चलते संबंधित लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व टंकी से आपूर्ति शिकायत के बाद की थी लेकिन कुछ दिन के बाद पानी की सप्लाई बन्द हो गई। टंकी से पानी की आपूर्ति न होने के कारण कलन्दरगंज, नवोदय चौराहा, अजीजगंज, पुरेसडकहा, पूरे सूबेदार, सेनपुर, पुरेसहामत, पूरे सिंघई, पुरेजमादर, आदि गाँवो के करीब 1000 लोग वैकल्पिक व्यवस्था के चलते जीवन यापन कर रहे हैं। इस बाबत जल निगम के अधिकारी से ग्रामीण बात करते है तो अधिकारी बताते है कि टंकी प्रधान को हैंड ओवर कर दी गई है।प्रधान बताते है कि मुझसे कोई लेना देना नही है। इस बाबत ग्रामीण सुरेश, राजू, राम चन्दर, आदि ने कहा कि विभाग की लापरवाही का नतीजा हमें भुगतना पड़ रहा है। कहा कि अगर जल्द ही आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो हम जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleस्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleरावण के वध के साथ खत्म हुआ रावण का अहंकार