लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने के आवासीय परिसर स्थित आजाद क्लब (वर्कर क्लब) में आरेडिका चिकित्सालय तथा महिला कल्याण संगठन आरेडिका द्वारा महिला स्वास्थ्य जांच एवं कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। आयोजित महिला स्वास्थ्य जांच एवं कैंसर जागरुकता शिविर में सामान्य जाँच, कैंसर, गायनकोलोजिकल जाँच एवं रुटीन ब्लड टेस्ट किया गया और जल्द से जल्द स्तन कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देष्य से पावर प्वांइट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित महिलाओं को दी गई। इस जांच शिविर में लगभग 200 की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया एवं आरेडिका चिकित्सालय के डाॅक्टर सुनीता गुप्ता द्वारा बताये गये। सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना एवं प्रस्तुति के माध्यम से समझा। इस जांच शिविर का आयोजन रेलकोच कारखाने के आवासीय परिसर में रहने वाली महिलाओं को जागरुक करने के उद्देष्य से किया गया है। इस अवसर पर आवासीय परिसर स्थित आजाद क्लब में कर्मचारियों के मनोरंजन एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देष्य से  क्लब में 450 वर्गफीट का मनोरंजन कक्ष विस्तार, वाॅलीवाॅल कोर्ट, बास्केटवाॅल कोर्ट एवं 20 वाहन और 200 मोटरसाईकिल पार्किंग का शिलान्यास राजेष अग्रवाल महाप्रबंधक, आरेडिका के द्वारा किया गया। साथ ही क्लब की सौंदर्यीकरण की दृष्टि से एक फाउंटेन लगाने का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन, की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ती अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Previous articleभंडारे मे लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
Next articleछात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर