माँ के जयकारे के साथ सम्पन्न हुआ कन्या पूजन,शानिवर को होगा नवरात्रि का हवन

139

सलोन (रायबरेली)। आदि मां भगवती की साधना का पर्व चैत्र नवरात्र समापन की ओर पहुंच गया है। श्रद्धालुओं ने मां के सांतवे स्वरूप काल रात्रि माँ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।चैत्रीय नवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को सलोन कस्बे में स्थित मनकामेश्वरी मंदिर पर 151 कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।मान्यता है कि नवरात्रि में कुंवारी कन्याओं के पूजन और भोजन कराने पर पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है।शुक्रवार को माता के जयकारे से कस्बा गुंजाय मान रहा।आयोजन कर्ता प्रदीप कुमार गुप्ता और अरुण अग्रहरि ने बताया कि माँ मनकामेश्वरी मंदिर के सामने 151 कन्यायों का पूजन कराकर भोज कराया गया।जिसमें बड़ी संख्या में कन्याएं सम्मिलित हुई।भारतीय संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि कन्याएं देवी का स्वरूप होती हैं। पंडित गया प्रसाद शास्त्री ने बताया कि पुराणों में यह उल्लेख कई स्थानों पर मिलता है कि कुंवारी कन्याओं की पूजा करने, उन्हें वस्त्र, आभूषण आदि दान देने से मनुष्य का हर कष्ट दूर होता है।देवी प्रसन्न होती हैं।और उस मनुष्य के सामने आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।इसीलिए लोग स्वविवेक और उत्साह के साथ नौ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर पुण्य के भागीदार बनते हैं।कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग करने वाले में राकेश शर्मा, अतुल अग्रहरि, सर्वेश, मनीष, संदीप गुप्ता, अमर गुप्ता, मनोज मोदनवाल, अभिषेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleनारी पहुॅचे बूथ पर लोक तन्त्र है मजबूत – नेहा शर्मा
Next articleविद्यालय में लगा था ताला अधिकारि और बच्चे खड़े थे भीषण गर्मी में स्कूल परिसर के बाहर