माँ गंगा के पावन तट पर मेला कैंप शिविर का आयोजन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया

60

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ मे माँ गंगा के पावन तट पर मेला कैंप शिविर का आयोजन हुवा कार्यक्रम का सुभरम्भ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायबरेली नीलिमा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित करके किया गया कार्यक्रम की अध्यछता जिला विधिक सेवा प्रधिकरण पूजा गुप्ता द्वारा की गयी इस अवसर पर डलमऊ क्षेत्राधिकारी आर पी शाही नायाब तहसीलदार डलमऊ थाना अध्यक्ष डलमऊ उपस्थित रहे । शिविर मे आर डी जे यस कॉलेज के छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदँशनी की माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायबरेली द्वारा प्रसंशा की गयी। शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को विधिक जानकारी के संबंध मे अवगत कराना है। शिविर आयोजन मे पैरा लीगल वोल्न्टीर्स बृजपाल व लालता का सरहनीय योगदान रहा।

वही दूसरी ओर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ऊंचाहार मे माँ गंगा गोकर्ण घाट पर मेला कैंप शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर कैंप का सुभरम्भ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायबरेली नीलिमा सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यछता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गयी शिविर का माध्यम अधिक से अधिक लोग कानून के जानकार बने मेला कैंप मे पैरा लीगल वोल्न्टीर्स दुष्यंत कुमार व जालिपा प्रसाद का विशेष योगदान रहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवीरा पासी की बहादुरी का अंग्रेज भी लोहा मानते थे
Next articleअबकी बार गेगासो गंगा घाट की ये चीजें होगी प्रमुख