मारपीट के मामले में 6 लोगों के खिलाफ़ हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस पुलिस ने किया दर्ज

428

नसीराबाद (रायबरेली)। रविवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे निरही मजरे बिरनांवा में हुये भारी बवाल के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष से भी 16 लोगों के खिलाफ़ हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है मामले की विवेचना सीओ सलोन को सौंपी गयी है पुलिस ने पीड़ित हमीद पुत्र सलामत पक्ष से मिली तहरीर पर रविवार को ही 16 लोगों को नामज़द करते हुये 26 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला तोड़फोड़ सहित विभिन्निन धाराओं में केस दर्ज कर सात हमला वरों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पुलिस ने नाटकीय अंदाज़ में सोमवार को केवल चार लोगों को ही जेल भेजा है पुलिस का कहना है कि आरेपी चुटहिल थे इस लिये उन्हें जेल नहीं भेजा जा सका|बताते चले कि शनिवार की दोपहर नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे निरही मजरे बिरनांवा में खेत पर जानवर चराते समय 11 वर्षीय साजिद व 12 वर्शीय आकाश पुत्र प्रकाश के बीच विवाद हुआ, बात बढ़ने पर मामला नसीराबाद थाने पहुंचा और पुलिस साजिद के बड़े भाई शमीम तथा आकाश के चाचा बूंदे लाल पुत्र शिवराज को गॉव से पकड़ लायी लेकिन पुलिस ने रात लगभग 11.30 बजे बूंदेलाल को थाने से छोड़ दिया ,नतीजे में रविवार की सुबह लगभग 8 बजे बूंदेलाल पासी लाठी डंडा ,सरया बल्लम ,कुल्हाड़ी से लैस होकर अपने 50,60 साथियों के साथ हमीद पुत्र सलामत व सिद्दीक़ पुत्र सलामत के घर पर हमला कर 5 बाइके तोड़ी ,घर के खिड़की दरवाज़े तोड़े,दो गेट ,बाउन्ड्री ,पलंग कुर्सियॉ तोड़ डाली,यही नहीं हमलावरों ने हमीद के घर से एक माह बाद होने वाली लड़का ,लड़की की शादी के लिये रखा दहेज का सामान भी उठा ले गये हमला वरों ने हमीद के घर के पास स्थित मस्जिद के सामने लगी सोलर लाइट की बैट्री भी तोड़ दी थी और मस्जिद में चंदे का रखा करीब 13 बोरी गेंहूं भी उठा ले गये थेे | हमलावरों ने लगभग एक घंटा भारी उत्पात मचाया |हमले में मुर्ततजा पुत्र सलामत 52
मुर्ततजा पुत्र सलामत 52 वर्ष,हसीब पुत्र हमीद 18 वर्ष महरून पत्नी हमीद 31 वर्ष,रेहाना पत्नी इज़राईल 30 वर्ष , हाजिरा पत्नी हमीद गूजर 26 वर्ष,नसीम पुत्र हमीद 25 वर्ष अनीस पुत्र सुब्बा 35 वर्ष ,सैरून पत्नी सिद्दीक 53 वर्ष घायल हुये सभी घायलो 100डायल पुलिस जीप से सीएचसी नसीराबाद पहुया गया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद डा़ मलैय श्रावास्तव ने 5 घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया था। इतने बड़े बवाल की खबर फैलते ही सीओ सलोन रीघवेन्द्र चतुर्वेदी नसीराबाद,डीह,सलोन पुलिस के साथ गॉव पहुंचे और घटना की तहकीक़ात के बाद गॉव से सात हमलावरों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया गया और गॉव में पुलिस तैनात कर दी गयी थी | पुलिस ने रविवार के ही पीड़ित पक्ष हमीद की तहरीर पर 16 लोगों को नामज़द करते हुये 26 लोगों के ख़िलाफ़ बलवा जान लेवा हमला ,तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था लेकिन पुलिस ने बाद में देर रात इंद्रजीत पुत्र कल्लू से मिली तहरीर पर भी मुoअoसं 143/2019 धारा 308 /147/ 148/ 323/ 504/ 506/आई पी सी व 3/1द ध हरिजन एक्ट के तहेत
सिद्दीक पुत्र हमीद नफीस पुत्र हमीद स ईद पुत्र हमीद नसीम पुत्र सहामत हमीद पुत्र सहामत मुर्तुजा पुत्र सहामत व दस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है विवेचना सीओ सलोन राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी गयी है पुलिस ने नाटकीय अंदाज़ में सोमवार की सुबह हिरासत में लिये गये सात हमलावरों मे केवल
4 को ही जेल भेजा गया है जिनमें गुदेलाल पुत्र शिवराज शिवराज पुत्र सुम ई तुलसी पुत्र राम हरख कल्लू पुत्र बलभद्दर शामिल हैं|सोमवार को घटना के 24 घटने बाद भी गॉव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है लोग गिरफ्तारी के डर से गॉव छोड़ चुके है गॉव में अभी भी पुलिस तैनात है ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleसतांव ब्लॉक के गाँवों का दौरा कर अदिति सिंह ने जीत दिलाने पर जनता को दिया धन्यवाद
Next articleअज्ञात वाहन की टक्कर से भाजपा नेता की मौत