मारपीट में घायल युवक की हुई मौत ग्रामीणों ने शव रखकर किया रोड जाम

140

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पिछले महीने नवम्बर में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई मृतक का शव रखकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ क्षेत्र के पूरे लालजी मजरे कनहा ने बीते नवंबर माह के 13 तारीख को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक संदीप कुमार पुत्र विजय कुमार 23 वर्ष बुधवार बीती रात मौत हो गई युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया इस मारपीट के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मामूली सी बात को लेकर मृतक से उसके परिवार के ही अयोध्या प्रसाद पुत्र मैकू उसकी पत्नी अवध रानी उसके दो पुत्र अजय कुमार व जसवंत ने मिलकर मृतक संदीप कुमार को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी सूचना लिखित रूप से डलमऊ कोतवाली को दी गई थी लेकिन डलमऊ पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तथा विपक्षियों के खिलाफ डलमऊ पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है इस मामले को लेकर 19 नवंबर को डलमऊ तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया उस समय बड़ी मशक्कत के बाद डलमऊ पुलिस ने विरोधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर मामला शांत हो गया था लेकिन बाद में डलमऊ पुलिस अपने बात से मुकर गई घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस एक बार गांव आई थी और घायल युवक से बयान भी लिया था साथ में सभी ग्रामीणों का भी बयान लिया और डलमऊ पुलिस ने कहा यदि आरोपी दिखे तो उसे पकड़ लेना और पुलिस को सूचना दे देना पिछले रविवार को आरोपी जब गांव आया तो ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन उसके अगले ही दिन डलमऊ पुलिस ने उसे छोड़ दिया पुलिस की इस कार्यशैली से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को कनहा चौराहे पर रख कर रोड जाम कर दिया रोड जाम करने की सूचना पाते ही डलमऊ पुलिस के हाथ पैर फूल आए और तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन पुलिस को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और डलमऊ पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे प्रदर्शन उग्र होता देख कनहा चौराहे पर चार थानों की और पुलिस आ पहुंची तब भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा था सभी ग्रामीण उप जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने में अड़े रहे तब डलमऊ पुलिस ने उपजिलाधिकारी डलमऊ सरिता यादव को घटनास्थल पर बुलाया और साथ ही लालगंज सी हो एमपी सिंह घटनास्थल पर आ पहुंचे दोनों अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई व मृतक के परिजनों को कुछ आर्थिक लाभ संबंधी दिलाए जाने जैसे आश्वासन देने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए तब जाकर जाम हटा और डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजे डी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
Next articleपूरी ताकत झोंक कर भी हार गयीं प्रियंका गांधी : एमएलसी