मुंडन संस्कार में जा रहे श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलटी

403

सलोन (रायबरेली) । मुंडन संस्कार में जा रहे श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलट गई।जिसकी चपेट में आने से लगभग तीन दर्जन से अधिक महिला बच्चे पुरुष घायल हो गये।घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी आशीष सिंह, डायल 112, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई।घायलों को एम्बुलेंश 108 से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सलोन में भर्ती कराया गया।जहाँ से लगभग दो दर्जन घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम रुदीपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी की रहने वाली आशा देवी पत्नी काशीराम की पुत्री अरुषि 4 एंव पड़ोसी गांव उत्तरगांव के रहने वाली हरिशंकर की पुत्री अन्नू 1 का मुंडन संस्कार कराने कड़े शीतलन थाना मानिकपुर जा रहे थे।शाम लगभग साढ़े 6 बजे सलोन मानिकपुर रोड स्थित औटाहिया गांव के पास बकरी को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर ट्राली श्रद्धालुओ को लेकर पलट गई।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 1772 व 1773 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई।और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया।घायलों में महिला और छोटे बच्चो की संख्या अधिक थी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
Next articleगंगा आरती व हवन पूजन के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले की हुई शुरुआत