मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर बच्चों ने मनाया गया खेल दिवस

374

रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल इलाहाबाद रोड़ भांव के प्रांगण में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के छोटे-छोटे बच्चों ने मनोरंजक खेलों द्वारा खेल दिवस की सार्थकता साबित की। कार्यक्रम का षुभारंभ एसजेएस ग्रुप आॅफ स्कूल्स के प्रबंध-निदेशक रमेष बहादुर सिंह व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी अग्रहरी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ते हुए किया। प्रबंध-निदेशक ने खेल दिवस पर हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र केा याद करते हुए उनके जीवन कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला व बताया कि हाॅकी के इस महान जादूगर ने अपना पूरा जीवन हाॅकी को ही समर्पित किया तथा अपनी एकाग्रता, तनमयता, लगन व कठोर परिश्रम के बल पर भारत को हाॅकी की महाषक्तियों में षुमार करवाने में अपना अटूट योगदान दिया। उन्ही की स्मृतियों में खेल दिवस मनाया जाता हैं। नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने गुब्बारा पकड़ दौड़ द्वारा अपने निश्चल भाव व पोशाकों से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। दूसरे पायदान में केजी के बच्चों ने इंगित सामान (आर्टिकल्स) लाना व दूसरे स्थान पर रखना एक्टिविटी में अपनी त्वरित सूझ-बूझ व फुर्ती का बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीसरे पायदन में कक्षा एक के बच्चों ने सामूहिक एक्टिविटी पासिंग द बाॅल द्वारा अगले सहपाठी को बाॅल देना व अगला अगले को देना द्वारा बच्चों को अपनी टीम में संतुलन व अपनी टीम के लिए जुझारूपन उकेरने का बेहतरीन प्रयास किया। चैथे पायदान में कक्षा दो के बच्चों ने बाधा दौड़ द्वारा अपने दमखम का बेहतरीन परिचय देते हुए खेल दिवस की सार्थकता में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रधानाचार्या ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी शिक्षकों के साथ-साथ पूरी टीम को बधाई दी।

Previous articleखुशी है, अपने भीतर के दशमलव तक जाना
Next articleसेना में बनाया जाय अहीर रेजीमेंट: ओपी यादव