मेरा पिता ने जीवनभर जनता की सेवा करी है, उन्ही के कदमों पर चलने की कोशिश कर रही हूँ: देवांशी सिंह

216

रायबरेली। जिला अस्पताल रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत महाराजगंज, थुलवासा एवं हरदासपुर आदि क्षेत्रों से आये हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की छोटी बेटी देवान्शी सिंह द्वारा नेत्र रोगियों को कम्बल वितरण किये गये और मरीजों के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। देवान्शी सिंह ने बताया कि उनके पिता का यह सपना था, कि जैसे वह सदैव जनता की सेवा करते रहते थे वैसे ही उनकी दोनों बेटियां भी जनता की सेवा करती रहें। उन्होंने सदैव हम दोनों बहनों को यही सिखाया की जनता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फाँसी , इलाके में मचा हड़कंप
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन की हुई मौत