मोतीलाल ने देश की रक्षा के लिए दे दी थी अपने प्राणों की आहूति

67

महराजगंज (रायबरेली)। जिले के महराजगंज क्षेत्र के जियापुर मजरे मोन गांव के रहने वाले शहीद मोतीलाल यादव की पत्नी गायत्री देवी यादव को राष्ट्रपति पुलिस गलेन्ट्री अवार्ड मिलने पर शहीद मोतीलाल को याद किया गया। विदित हो कि महराजगंज क्षेत्र के जियापुर मजरे मोन गांव की पावन भूमि पर जन्में मोती लाल यादव सन् 1989 में सीआईएसफ में भर्ती हुए थे। जो प्रशिक्षण के पश्चात 1991 में जम्मू कश्मीर के वारा मुला उड़ी सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे,तभी कुछ आतंकवादियों ने सीआईएसएफ कैम्प पर हमला कर दिया था। इस आतंकवादी हमले में मोतीलाल ने निर्भीकता से आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए 10 नवंबर 1991 को देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। मोतीलाल के शहीद होने के बाद से उनकी पत्नी गायत्री देवी सीआईएसएफ प्रधान आरक्षक पद पर रहकर देश की सेवा कर रही हैं। जिन्हें राष्ट्रपति पुलिस गैलेन्ट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है। बताते चलें कि मोती लाल यादव ने अपनी आखिरी शिक्षा दीक्षा जिला मुख्यालय पर स्थित जीआईसी इंटर कॉलेज रायबरेली में ग्रहण की थी। जिसके उपलक्ष्य में शहीद मोतीलाल यादव के पुत्र संतोष कुमार, बहू निशा यादव, पोती अदिति यादव, अजय कुमार सिंह, सीआईएसफ इंस्पेक्टर , हेड कांस्टेबल जेबी सिंह, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भारत माता की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद मोतीलाल यादव की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleविधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
Next articleस्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न