मोदी ने देश के नौजवानों को धोखा दिया- प्रमोद तिवारी

75

काग्रेसी कार्यकर्ताओ ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय के सामने स्थित मैदान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने व विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने शिरकत की। इस ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल व संचालन सरेनी ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने की।ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मेलन में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आयोजित सम्मेलन में विशाल जनसभा को देखकर सम्मेलन में आए हुए वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ सरेनी कांग्रेसी कार्यकर्ता गदगद दिखे। जनसभा को संबोधित करते हुए विजय शंकर अग्निहोत्री ने कहा कि रायबरेली इंदिरा गांधी के नाम से जानी जाती है। इंदिरा गांधी ने रायबरेली की आर्थिक रीढ़ को मजबूत किया है वहीं भाजपा ने हमारा व आपका चैन छीना है। विधानसभा सरेनी के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने आयोजित सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने सिर्फ झूठों की फौज खड़ी कर रखी है। उन्होंने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि जब इंदिरा जी के समय राजनारायण की जीत हुई थी तब राजनारायण ने कहा था कि जब यह रायबरेली की जनता इंदिरा गांधी की ना हुई तो हमारी कब होगी। इसलिए आप सभी वह गलती दोबारा न करें। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि कोई भी क्षेत्र हो वहां का विकास सडकों से होता है। आज कोई ऐसा गांव नहीं है जो 10,15 किलोमीटर की दूरी पर किसी नेशनल हाईवे को टच न करता हो जो कि सोनिया जी की देन है। गांधी परिवार का रायबरेली से कई दशकों से रिश्ता है। आईटीआई, एम्स, सेंट्रल स्कूल कांग्रेस की ही देन है। सोनिया गांधी ने रायबरेली के विकास को गति दी। भाजपा पर निशाना साधते हुए केएल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में एम्स के बजट को कम करते हुए 900 बेड की जगह 600 बेड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रायबरेली में मार्डन रेलकोच कारखाना सोनिया जी की देन है, जिसमें 1340 किसानों की जगह गयी। जगह के बदले उन्हें नौकरी व मुआवजा दिया गया। सोनिया जी ने रेल पहिया कारखाने की स्थापना की। रायबरेली में सोनिया जी ने स्पाइस पार्क का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन भाजपा द्वारा दूर बैठकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। सोनिया जी ने तीन तीन सेंट्रल स्कूल रायबरेली को दिए। केएल शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि कल जो चलना नहीं जानते थे वह आज सोनिया गांधी को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन वह यह भूल गए हैं कि वह आज जो भी हैं वह सोनिया जी की देन है। उनका अस्तित्व सोनिया गांधी की ही बदौलत है। जिनकी औकात मोटरसाइकिल की नहीं थी सोनिया गांधी ने उन्हें मर्सिडीज तक पहुंचा दिया और वह सोनिया गांधी को चुनौती देते हैं।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी व रघुनंदन प्रसाद शर्मा जैसे मनीषियों की धरती है। यह वीर शहीदों की धरती है।उन्होंने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा कि रायबरेली से व रायबरेली की जनता से भाजपा बहुत नफरत करती है। रायबरेली और नेहरू परिवार का रिश्ता बहुत मजबूत है जो कभी टूट नहीं सकता। मोहब्बत के साथ आप सभी भाजपा को उनकी औकात बता दीजिए। प्रमोद तिवारी ने कहा कि बैसवारा व प्रतापगढ़ का बहुत घनिष्ठ व राजनीतिक रिश्ता है। उन्होंने हाल ही में हुए एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक में कोई भाजपाई नहीं गया था उसमें हमारी भारतीय सेना गई थी और हमारी भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं में से एक है जिस पर हम सभी को फक्र है। उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस वापस आ रही है और यदि हमारी सरकार आती है तो सीआरपीएफ व बीएसएफ को एक महीने के अंदर पेंशन व्यवस्था देने का कार्य हमारी सरकार करेगी जो कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सम्मिलित किया जा चुका है। और साथ ही साथ पेंशन की सुविधा दोबारा बहाल होगी। उन्होंने कहा कि मैं कुंडली भी देख लेता हूँ और मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी की कुंडली में दोबारा प्रधानमंत्री बनने का योग नहीं है।भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों को धोखा दिया है। देश में पिछले दो वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी बढी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के बाद अगर किसी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी है तो वह हैं नरेंद्र मोदी। नोटबंदी कर भाजपा ने कालेधन को सफेद धन करने में दलाली की है। 2019 में 150 सीटों से नीचे रहेगी भाजपा और 2019 में भाजपा का जाना तय है व कांग्रेस का आना तय है। उन्होंने कहा कि जब देश पर आपदा आई तो आप सभी ने इंदिरा गांधी की प्रतिमूरति प्रियंका गांधी को हमें दिया जिसके लिए मैं आप सभी का शुक्र गुजार हूँ।इस मौके पर निर्मल शुक्ला, रोहित सिंह, सुरेंद्र शर्मा, दुर्गा बक्श सिंह, गिरीश बहादुर सिंह, शारदा शंकर त्रिवेदी, विवेक तिवारी, राजकुमार सिंह, अरविंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण व हजारों की संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव
Next articleलुटेरे चढे पुलिस के हत्थे,एक अभियुक्त फरार