मोबाइल ऐप पर भ्रामक/अफवाह भरी सूचनाओं पर पोर्टल/सोशल मीडया के मालिक के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : डी एम

158

रायबरेली। प्रायः यह देखा जा रहा है कि मोबाइल ऐप के विभिन्न पोर्टलों/सोशल मीडया पर विभिन्न विभागों, विशेषकर निर्वाचन से सम्बन्धित भ्रामक/अफवाह भरी सूचनाएं प्रसारित की जाती है। भ्रामक एवं अफवाहयुक्त सूचनाओं के प्रसारण से जहां एक ओर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की प्रबल संभावना हो सकती है, वहीं दूसरी ओर यह कृत्य गैर जिम्मेदाराना भी है। सम्बन्धित पोर्टल पर सूचनाएं तभी प्रसारित की जानी चाहिए, जब तक सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष से सम्बन्धित समाचार/बिन्दु की पुष्टि/सत्यापन न कर लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित पोर्टल ओनर्स के विरूद्ध प्रशासनिक तरीके से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअन्तिम नामांकन तिथि तक 34 व्यक्तियों ने किया नामांकन
Next articleअज्ञात कारणों से लगी आग, किसानों का गेहूं बाल बाल बचा