मोहनलालगंज पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

46

मोहनलालगंज (लखनऊ) । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब बनाते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली की भैंदुआ गांव में एक व्यक्ति मकान के पीछे भट्टी पर शराब बना रहा है।

पुलिस ने सक्रियता दिखाया और मुखबिर सूत्र के द्वारा बताए गए स्थान पर कुछ ही देर में पहुंच गई जहां भट्टी पर शराब बना रहा भैंदुआ गाँव निवासी राम रतन पुत्र लाल को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया लेकिन नहीं दिखा सका उसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर भट्टी मे चढ़ी बीस लीटर अवैध कच्ची शराब व एक किलो यूरिया खाद उसमे इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण को जब्त कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध अबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई कि गई।

वहीं दूसरी ओर ग्राम इंद्रजीत खेड़ा में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक महिला तालाब के किनारे अवैध कच्ची शराब बना रही है इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इंद्रजीत खेड़ा पहुंची मौके पर ही महिला को अवैध 20 लीटर शराब 1 किलो यूरिया के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार की गई महिला ने अपना नाम श्रीमती रीता पत्नी इंदल ग्राम इंद्रजीत खेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मोहनलाल गंज कोतवाली लेकर आई पुलिस आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleजब बड़ी दुर्घटना होने से यातायात की टीम ने यात्रियों को बचाया वरना हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
Next articleनिगोहां पुलिस ने 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार…..