मोहनलालगंज पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

235

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को दो बाइक व एक देसी तमंचे के साथ किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहन लाल गंज पुलिस संदिग्ध ब्यक्ति , वाहन चेकिंग अभियान के तहत हरकंश गढ़ी जा रही थी , तभी गोपालखेड़ा मोड़ पर दो बाइक झाड़ियों के पास पुलिस को खड़ी दिखाई पड़ी। पुलिस टीम को शक हुआ तो उनके पास जाकर देखा तो चार युवक योजनाबद्ध तरीके खड़े दिखाई पड़े। पुलिस टीम को उनके ऊपर शक हुआ तो पुलिस ने चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया , और दोनों बाइको के कागज दिखाने के लिए कहा तो चारो कागज नही दिखा सके ,और पूछताछ के दौरान कुछ बता भी नही पाए पुलिस टीम ने मौके पर ही अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान एक अपाचे बाइक लाल रंग की , और एक बाइक बजाज प्लेटिना काले रंग की एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा दो कारतूस , दो मोबाइल , दो आरी लोहे की मै ब्लेड , एक पाइप एक पिलास , एकआला नकब , और 8900 रुपये चारो अभियुक्तों के पास से बरामद किए और उन्हें बरामद किए गए माल सहित कोतवाली मोहन लाल गंज ले आयी , जहां पर पुलिस टीम ने उन चारो अभियुक्तों से उनका नाम पता पूछा , तो एक नए अपना नाम व पता राहुल पुत्र बैजनाथ रावत निवासी ग्राम बरगवां थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ बताया , दुसरे ने अपना नाम शुभम पुत्र रमेश ग्राम सौसीरन खेड़ा , थाना मोहन लाल गंज जिला लखनऊ बताया , तीसरे ने अपना नाम सज्जन रावत पुत्र रमेश उर्फ सुरेश निवासी ग्राम बरौली थाना पीजीआई जनपद लखनऊ बताया , और चौथे ने अपना नाम पता अमित वर्मा पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बरगवां थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ बताया , पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए चारो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने उनके अपराध से रूबरू कराकर चारो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व् अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कर चारो अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक इनके विरुद्ध अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज है।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleबोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, व्रद्ध की मौत बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी
Next articleअवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार