मोहन लाल गंज पुलिस ने वांक्षित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

45

मोहनलालगंज (लखनऊ)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कस्बा मोहन लाल गंज में सन्दिग्ध , ब्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक जी,डी, शुक्ला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विभिन्न धाराओं में वांक्षित चल रहा शातिर अभियुक्त ज्योति नगर मोड़ तिराहे के पास कही जाने की फिराक में है , और साधन का इंतजार कर रहा है । यदि समय रहते पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाए तो अभियुक्त को पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास से सूचना पाकर व उसकी बात पर यकीन कर प्रभारी निरीक्षक जी , डी, शुक्ला ने, पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर जा पहुचे तो देखा कि एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा , मुखबिर से बताई गई हुलिया उस ब्यक्ति से हूबहू मिल रही थी , जिससे उनका शक यकीन में बदल गया पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी के आगे उसकी एक न चली पुलिस टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा , नाम पता पूछने पर पुलिस द्वारा गिफ्तार किये गए युवक ने अपना नाम अब्दुल हक उर्फ मोईद पुत्र जाहिद अली, निवासी मोहल्ला काजीटोला तंबौर खास थाना तंबौर , जनपद सीतापुर बताया , जिसे पकड़कर पुलिस टीम थाना मोहन लाल गंज ले आयी , पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि पकड़ा गया वांछित अभियुक्त , कई धाराओ में वांछित चल रहा था , जिसे गिरफ्तार कर अभियुक्त को विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह (मोहनलालगंज) रिपोर्टर

Previous articleपीने को पानी नहीं, खाना बनाने की जवानों को सुविधा नहीं
Next articleमतदान दिवस पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम भूमिका : डीईओ