मौनी दास बाबा कूटी पर मेले का हुआ आयोजन

65

महराजगंज (रायबरेली)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष मौनी दास बाबा कूटी पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के दुकानदारों जहां अपनी दुकाने सजायी तो वहीं एकत्र सन्तों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर मेले का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर मेला कमेटी की सदस्य व पत्रकार नेहा मिश्रा ने आये हुए सभी सन्तो को अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

बताते चलें कि पूरे सुखई मजरे अतरेहटा स्थित मौनी दास बाबा कूटी एक सिद्ध तोपस्थली है जिसमें मांगी गयी मन्नत पूरी होती है। आस्था के इस स्थान पर क्षेत्र के लोग अपनी अपनी मन्नते मांगने आते हैं और बाबा के आषीर्वाद से उनका कार्य सफल होता है। पूर्णिमा के अवसर हर वर्ष विषाल भण्डारे के साथ साथ मेले का आयोजन होता है साथ ही रात्रि में कार्यक्रम भी कराये जाते है। कूटी के महन्त जसवन्त दास ने बताया कि यह स्थान अपने आप में सिद्ध पीठ है यहां सबकी मुरादे पूरी होती है। मेले के अवसर पर आये हुए सभी सन्तो को मेला कमेटी की सदस्य, साईनाथ सेवा समिति की मंत्री व पत्रकार नेहा मिश्रा ने अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान कर उनका आषीर्वाद लिया। इस अवसर पर राम हरख, रवी , सुरेष मौर्य, षिवबालक मौर्य आदि मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleफरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक लेकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये : जिलाधिकारी
Next articleभारत बचाओ महारैली को लेकर हुई बैठक