यूपी में रायबरेली स्वॉट टीम सबसे बेस्ट : आईजी

222

रायबरेली। पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय ने अपराधियों को खींचकर सलाखों के पीछे लाने वाली स्वॉट टीम की जमकर सराहना की। जिले में हुए गुडवर्कों से गदगद आईजी प्रशंसा की पराकाष्ठा पर पहुंच गये और कहा कि यूपी में अगर बेस्ट स्वॉट टीम का चुनाव उन्हें करना होगा तो वह रायबरेली की टीम को चुनेंगे। आईजी ने स्वॉट टीम प्रभारी राकेश सिंह और उनकी पूरी टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बछरावां कोतवाली में तैनाती के दौरान चार दर्जन से अधिक अवैध तमंचों को बरामद कर असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करने वाले, गुडवर्कों के शतक के करीब पहुंच चुके जीडी शुक्ला को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेेखनीय है कि जनपद के विभिन्न थानों पर तैनाती के दौरान ऐतिहासिक व जनहितैषी कार्य करने वाले जीडी शुक्ला ने पुलिसिंग में एक नया आयाम स्थापित किया है। वह खुलासों के शतक के करीब पहुंच गये हैं। अपनी खुद्दारी व ईमानदारी के लिए जिले के उपनिरीक्षकों में चर्चित यातायात प्रभारी अनिल कुमार सिंह के बेहतरीन प्रबंधन को रेखांकित करते हुए आईजी सुजीत पाण्डेय ने सम्मानित किया। आईजी ने अनिल सिंह के कार्यों की सराहना की। यहां यह भी गौरतलब है कि अनिल सिंह जिन थानों पर रहे हैं, वहां उन्होंने खाकी को सम्मान के सोपान पर रखा। अपने कार्यों से पुलिस और उसके वजूद को कायम रखने वाले अनिल सिंह ने अपने कार्यों से पुलिस के प्रति समाज की सोंच व उसके दृष्टिकोण को बदला है। उनकी पुलिसिंग सदैव सराहनीय रही।

Previous articleमेट्रो सिटी के बाद रायबरेली पुलिस में भी ई-पेमेन्ट शुरू
Next articleआईजी सुजीत पाण्डेय ने की एसपी के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना