योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, यूरिया के दाम किए कम

199

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानो को ध्यान में रखते हुए यूरिया के दामों में कमी का फैसला लिया हैं। योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक गैस पर अतिरिक्त वैट लगाए जाने के कारण यूरिया के मूल्य मे ही वृद्ध के चलते इस कर को वापस लेने का निर्णय लिया हैं। वही यूरिया के नए दाम 12 जनवरी से लागू होंगे।

जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसान हित में लिए गए इस निर्णय से अब यूरिया की 45 किलो की बोरी 266.50 रूपए की हो जाएगी। जिसकी कीमत अब तक 299 रूपए हैं। इसी तरह यूरिया की 50 किलो की बोरी 295 रूपए की होगी। जिसकी कीमत वर्तमान में 330 रूपए 50 पैसे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयासरत है। यह निर्णय उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गौरतलब है कि प्रदेश के कृषक अनेक वर्षों से उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की दरों पर ही यूरिया उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है।

Previous articleTRAI का नया नियम: 1 फरवरी से TV देखना होगा सस्ता, जो चैनल देखना चाहते हैं सिर्फ उसी के पैसे दें
Next articleहवस पूरी न होने पर वहशी दरिंदे ने घोंट दिया था नाबालिक का गला