राइजिंग चाइल्ड में हुऐ डांडिया में झूमी महिलाएं

138
राइजिंग चाइल्ड में हुए डांडिया में झूमी महिलाएं

रायबरेली। शहर के प्रभूटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गरबा एवं डांडिया का कार्यक्रम धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं एवं महिला अभिभावकों के साथ शहर की अनेकों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पारम्परिक वेषभूषा में महिलाओं के गरबा नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘घूमर नृत्य’, ‘उड़़ी-उड़ी जाऐ’, ‘ढोलिड़ा रे’, ‘ढोल बाजे’ आदि गीतों पर समूह नृत्य कर प्रतिभागियों ने जमकर धमाल मचाया। समूह गरबा नृत्य के उपरान्त महिलाओं का डांडिया नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वाली दिव्या, पुनीत, साइका, शिवांगी, शालू, नीलम, शिल्पी आदि को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की ओर से रोशनी एवं आतिशबाजी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व की पत्नी गुलशन वेलफेयर की अध्यक्ष डा. श्रेया, सिविल जज रायबरेली श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा विजयी  तिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल में बबिता दीक्षित व पूनम उपस्थित रही। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहारों को देश की परम्परा से जोडक़र मनाना चाहिए जिससे भारतीय संस्कृति का विकास व प्रचार हो। कार्यक्रम अधिकारी पायल सिंह, ज्योति, स्वलेहा, सारा, निदा, नाइजा, मनीरा, मीमांशा, मारिया, दीपिका, प्रेमलता, प्रिया, स्मिता, मन्तषा, शुभी, जेबा, सायला, निहारिका, तहमीना, शैली, स्वर्णिमा, फेहमिदा, नेहा, ज्योति, सना एवं मो. तौफीक आदि का सहयोग सराहनीय रहा। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दिया।

Previous articleरंजिश में चले लाठी-डंडे, दो घायल
Next articleरायबरेली पहुंची अटेवा की पदयात्रा