राइजिंग चाइल्ड स्कूल में कृश्ण जन्म उत्सव मनाया गया

145

मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्शण

रायबरेली। शहर के प्रभूटाऊन स्थित राइजि़ंग चाइल्ड स्कूल में गत दिवस ‘‘कृश्ण जन्म उत्सव’’ धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। जन्माश्टमी की पूर्व सन्ध्या पर स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘‘छोटी-छोटी गइया छोटे-छोटे ग्वाल’’, ‘‘आज राधा को ष्याम’’, ‘‘राधा तेरी चुनरी’’, ‘‘गोविन्दा आला रे’’ आदि गीतों पर सुन्दर समूह नृत्य कार्यक्रम का प्रदर्षन किया। नन्हें-मुन्हें बच्चे कृश्णा, राधा, नन्द, वासुदेव, सुदामा आदि की वेष-भूशा में स्कूल पहुचें जिसमे वेदांष, साइका, देवेष, मिहिका, अग्रज, आराध्या, आरूशी, प्रथमेष, दिव्यांष, आरूश, सत्यार्थ, अथर्व, विवान, पूर्वी, आदित्य, हीरल, षौर्य, आलिया, आदित्य, बिनवन्त, मायरा, षिवांष, आद्या, अभिदीप, श्रेया आदि बच्चों का कार्यक्रम अत्यन्त सराहनीय रहा। जन्माश्टमी पर आकर्शक झाँकी और मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आकर्शण का केन्द्र रहा जिसका बच्चों ने खूब आनन्द उठाया इस अवसर पर प्राधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कृश्णा जन्मोत्सव की पूर्ण कहानी सुनाई जिसे बच्चों ने खूब ध्यान से सुना। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव एडवोकेट ने सभी को जन्माश्टमी की बधाई दी। स्वलेहा, साराह, स्मृति, षताक्षी के निर्देषन में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस अवसर पर स्कूल की सभी षिक्षिकाएं पायल, प्रेमलता, मनीरा, मन्तषा, षुभी, जेबा, फेहमिदा, नेहा, ज्योति, सना, मीमांषा, सौम्या, आकांक्षा, षिप्रा, सुकैना, निदा, जाह्नवी, भारती, रूचि खुषबू, इतिका एवं मो0 तौफीक आदि विषेश रूप से उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleन्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल महराजगंज में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Next articleअब होगी पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त व दुरूस्त क्योंकि आ गए है ये कप्तान, फर्जी पत्रकार भी हो जाये होशियार