राजकीय कृषि रक्षा इकाई में लगा इंडिया मार्का नल से निकल रहा दूषित गंदा पानी

139

मोहनलालगंज (लखनऊ) । जहाँ एक ओर सरकार किसानों की सुविधा के लिए हर सम्भव साधन संपन्न कराने के लिए प्रयासरत है । वही दूसरी ओर राजकीय कृषि रक्षा इकाई मोहन लाल गंज में लगे इंडिया मार्का नल से गन्दा दूषित बालू युक्त पीला जल निकल रहा है , जिसे दूर दूर गांवो से आने वाले किसान नल के दूषित पानी को पीने को विवश है, जिससे क्षेत्रीय किसानों में इस लापरवाही को लेकर खासा रोष ब्याप्त है , कड़ाके की धूप और चिपचिपी गर्मी में दूर दराज से रोजाना दर्जनो किसान राजकीय कृषि रक्षा इकाई किसी न किसी कृषि कार्य से सम्बंधित दवा बीज उर्वरक आदि लेने लू के थपेड़ो के बीच आते है और जब उन्हें प्यास लगती है तो उसे बुझाने के लिए जैसे ही नल चलाते है तो उसे दूषित पिला गंदा पानी निकलने लगता है , जो पीने योग्य नही होता है , लेकिन सूखा गला व अपनी प्यास बुझाने के लिए आने वाले किसान उसे पीने को मजबूर है , कई किसानों ने वहां पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कई बार इस बात की शिकायत भी कर चुके है लेकिन नतीजा सिफर रहा , कृषि रक्षा इकाई आने वाले दूर दराज के क्षेत्रीय किसानों को दूषित पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर है और इस बात की शिकायत आने जाने वाले लोगो व किसानों द्वारा रोज वहां पर उपस्थित जिम्मेवार अधिकारियों व कर्मचारियों से की जाती है , और वो लोग नल की जल्द मरम्मत होने का आस्वाशन देकर अपना अपना पल्ला झाड़ लेते है । जिससे राजकीय कृषि रक्षा इकाई में आने जाने वाले किसानों व ग्रामीणों जिम्मेवारो की उदासीनता को लेकर भारी रोष ब्याप्त है ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleकांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी कारण है ये
Next articleखतरनाक स्तर पर पहुंचा कॉर्बन डाई ऑक्साइड