राजनारायन जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम में योग पखवाड़े का शुभारंभ

73

लखनऊ। नगराम विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर राजनरायन जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम में आज दिन शनिवार दिनांक 15, जून , से 30 जून, तक शुरू हुए योग पखवाडे में कॉलेज के प्रधानाचार्य वी, के, चतुर्वेदी , कार्यक्रम अधिकारी एस , के , बाजपेई , और बी, एन , तिवारी की उपस्थित में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया किया ।

इस सुअवसर पर प्रधानाचार्य वी, के , चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी छात्र व छात्राओं को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी , साथ ही प्राणायाम व कपालभाति , भ्रमनी , हलाशन सहित और कई योगासनों का अभ्यास कराया , और कार्यक्रम अधिकारी ऐ, के , बाजपेई व वी, एन, तिवारी ने भी उपस्थित सभी छात्र व छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और उनके बारे में सभी को संक्षेप में जानकारी भी दी , 21 जून को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के अन्य युवाओं , व संभ्रांत लोगो को इस महान पर्व में बढ़ चढ कर हिस्सेदारी लेकर लोगो को योग के लिए प्रेरित करना चाहिए , और ये भी बताया कि योग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है , और बीमारियां कम होती है । उनकी बात का समर्थन करते हुए वहां पर उपस्थित सभी लोगो व छात्र छत्राओं ने ताली बजाकर उनकी बात का जोरदार समर्थन किया ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous article40 लीटर कच्ची शराब के के साथ दो युवक गिरफ्तार
Next articleअंग्रेजी शराब की दुकान पर बेचा जा रहा था नकली जहरीली शराब