राजा शिवगढ़ ने की नॉन जेड ए में फर्जी खतौनी की शिकायत

187

लालगंज कस्बे में फर्जी खतौनी के आधार पर जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे गुलाम मुस्तफा

रायबरेली। लालगंज कस्बे में नॉन जेड ए की जमीनों पर फर्जी तरीके से खतौनी बनाने का काम जोरों से चल रहा है। हाथ से भरी जाने वाली इन खतौनियों को बनवाकर लोग बेशकीमती जमीन हड़पने का कुचक्र रच रहें हैं। शिवगढ़ रियासत के राजा राकेश प्रताप सिंह ने तहसीलदार को पत्र भेजकर फर्जी खतौनी लेकर घूमने वाला और इन खतौनियों पर फर्जी प्रवृष्टि दर्ज करने वाले लेखपालों पर कार्यवाही की मांग की है। तहसीलदार लालगंज को भेजे गये पत्र में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि लालगंज कस्बे के ग्राम दतौली नॉन जेड ए की गाटा संख्या-2 मि. में पुश्तैनी खेवट धारक होने के नाते वह भूस्वामी है। राजा राकेश प्रताप सिंह ने पत्र में बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ लोग पूर्व फसली 1400 व 1401 में खतौनी बनाते समय मेरे पिता राजा उदय प्रताप सिंह निवासी रियासत शिवगढ़ अथवा मेरे हस्ताक्षर से फर्जी पट्टा अथवा रसीद बना ली है। उन्होंने बताया कि उक्त गाटा संख्या 2 में गुलाम मुस्तफा पुत्र हिदायतुल्ला निवासी ओरी का पुरवा का नाम फर्जी एक गलत तरीके से तत्समय के लेखपाल द्वारा दर्ज कर खतौनी जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि न मेरे पूर्वजों और न ही मेरे द्वारा किसी प्रकार का पट्टा या रसीद जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 2016 में फर्जी प्रवृष्टियां निरस्त कराने के सम्बन्ध में पत्र जारी किया जा चुका है। लेकिन अब तक उसे निरस्त नहीं किया गया है। गुलाम मुस्तफा उस प्रवृष्टि का दुरुपयोग कर रहा है। राजा राकेश प्रताप सिंह ने मामले की जांच कराकर फर्जी इन्द्राजकर्ता तत्कालीन लेखपाल एवं फर्जी इन्द्राज के आधार पर खतौनी का दुरुपयोग करने वाले गुलाम मुस्तफा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रकरण में तहसीलदार लालगंज ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच करायी जायेगी। मामले में नियमानुसार विधिक कार्यवाही होगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleत्योहार व चुनाव आयोग के नियमो का सही से करे पालन-डीएम-एसपी
Next articleशहर के नालों, फुटपाथ व पार्क से अतिक्रमण हटाया जाये : अतुल