राज्य स्तरीय केएमसी कार्यशाला में नर्सों ने सीखी जीवन रक्षक प्रणाली

137
Raebareli News: राज्य स्तरीय केएमसी कार्यशाला में नर्सों ने सीखी जीवन रक्षक प्रणाली

शिवगढ़ (रायबरेली)। रायबरेली जिले के महेश विलास पैलेस में स्थित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम के सभागार में चल रही राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला के प्रथम बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। विदित हो कि भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और कम्यूनिटी एम्पोवेरमेन्ट लैब के संयुक्त तत्वाधान में अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश में 71 कंगारू मदर केअर लाउन्ज बन चुके हैं, जो दिसंबर 2018 के अंत तक यह संख्या 174 हो जाएगी। जिले के हर शिशु को केएमसी का अधिकार मिले, मां की गर्माहट के साथ-साथ पर्याप्त दूध का पोषण मिलें, इसलिए रायबरेली-कंगारू केयर की भूमि में राज्य के प्रत्येक जनपद से दो नर्सों की पहले बैच की तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें तीन दिनों में से दो दिन केएमसी की तकनीकी जानकारी, केएमसी लाउन्ज का रख रखाव, और केएमसी से संबंधित अन्य कौशल पर कार्यशाला हुई। जिला महिला अस्पताल का दौरा किया गया। जिसमें सभी चीजों को गहराई से समझा और देखा गया। जिससे प्रभावित होकर ये सभी नर्स अब कंगारू नर्स समुदाय का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं, जो अपने जिलें में जाकर अन्य नर्सों को भी अपनी भांति तैयार करेंगी।

कार्यशाला के दौरान कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के संस्थापक डाॅ. विश्वजीत कुमार, वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला अस्पताल लखनऊ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरा जैन, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ की डायरेक्टर आरती कुमार, डाॅक्टर सलमान खां, शिवगढ़ सीएससी अधीक्षक एलपी सोनकर, आरती साहू ने नर्सों को केएमसी के चमत्कारी लाभ को बताया और उन्हे वीडियो एवं डेमो दिखाने के साथ ही सभी नर्सों को केएमसी लाउन्ज जिला महिला अस्पताल, केएमसी लाउंज सीएचसी शिवगढ़ का विजिट कराया। और उन्हे केएमसी माताओं एवं उनके परिवार से मिलाया। तीन बेडों वाले आकर्षक शिवगढ़ केएमसी लाउंज को देखकर नर्सों ने शिवगढ़ सीएससी स्टाफ व कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ की जमकर सराहना की। अमेठी से आयी रोशनी मिश्रा, सुरभी श्रीवास्तव, अलीगढ़ से संतोष शर्मा, आगरा से पूर्णिमा नेहा रायल, रीताक्षा, इलाहाबाद से आंचल यादव, मनोज सिंह, चित्रेश आर्या, बागपत से नेहा सहरान, शिक्षा, अंबेडकर नगर से प्रीती यादव, अनुपम सिंह, अमरोहा से कुमारी कल्पना रानी, सरिता देवी, बदायूं से मीनू अग्रवाल, रजनी रानी, आजमगढ़ से विनीता यादव, अर्चना यादव, औरैया से प्रतीक्षा सचान, आरती वर्मा, रायबरेली से वर्षा गुप्ता, रूपा देवी, रश्मि रावत ने तीन दिवसीय कार्यशाला में केएमसी को करीब से जाना और महसूस किया कि वाकई केएमसी एक कुदरत का करिश्मा है। समापन पर अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार भदौरिया, पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी नंदकिशोर तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रधान अनुपमा तिवारी, राजेश पांडेय, सुनील कुमार शुक्ला, निम्मी शुक्ला, पत्रकार रामजी जायसवाल, पत्रकार अंगद राही, दिलीप अवस्थी, दिनेश शुक्ला, शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम सहित लोगों द्वारा सभी नर्सों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। औरैया जिला अस्पताल से आई नर्स प्रतीक्षा यादव ने कार्यशाला के सुखद अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की वो शुक्रगुजार हैं जहां एक परिवार के सदस्य की तरह रहकर केएमसी का एक ऐसा अनुभव मिला जिसके माध्यम से अब ओ लो बर्थ वेट नवजात शिशुओं की मां और परिवार को प्रेरित करके केएमसी के माध्यम से जीवनदान देने का काम करेगी। आगरा जिला अस्पताल की रीताक्षा ने बताया कि शिवगढ़ में केएमसी माताओं एवं उनके परिवार वालों से मिली केएमसी के चमत्कारों को काफी करीब से जानने का उन्हे अवसर प्राप्त हुआ। उनका संकल्प है कि आगरा जिले के प्रत्येक लो बर्थ वेट नवजात शिशु को केएमसी मिले। महिला जिला अस्पताल की वर्षा गुप्ता ने बताया कि मुझे गर्व है कि मैं नर्स हूं। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के संस्थापक डा. विश्वजीत कुमार, डायरेक्टर आरती कुमार व सदस्यों के साथ एक परिवार सा सुखद एहसास हुआ। औरैया की आरती वर्मा ने बताया कि केएमसी के विषय में सुना था पर विश्वास नहीं हो रहा था किंतु यहां तीन दिनों में केएमसी के चमत्कारी प्रभाव को देखकर सुनकर मैं आश्चर्यचकित हूं।

Previous articleवालीबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन दो से
Next articleअतरहर-खीरों-रायबरेली परिवहन सेवा स्थगित, जनता परेशान प्रशासन मौन!