रायबरेली-अमेठी के साथ कांग्रेस ने किया छलावा : रामदेव

218
Raebareli News: रायबरेली-अमेठी के साथ कांग्रेस ने किया छलावा : रामदेव

रायबरेली। सलोन विधान सभा परशदेपुर, माता मिढुरिन मन्दिर से कमल संदेश पद यात्रा का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने छह टोली तीनों मण्डल में रवाना करते हुए कहा कि कमल संदेश पद यात्रा के माध्यम से गांव, शहर तथा वार्डो में सम्पर्क कर जो भी केन्द्र व प्रदेश की योजनाएं चल रही हैं उनको जन-जन तक पहुंचाना है तथा वहां की समस्याओं का समाधान कराना है। श्री पाल ने कहा कि सबसे अधिक दिनों तक कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन रायबरेली-अमेठी की जनता के साथ कांग्रेस ने सदैव छलावा किया है,। जब से देश में मोदी एवं प्रदेश में योगी के नेतृत्व वाली सरकार चल रही है, आम जनता राहत महसूस कर रही है। भाजपा सरकार ने हमेशा जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के निदान करने पर ध्यान दिया है, चाहे वह उज्जवला गैस हो या जनधन योजना के तहत बैंकों में गरीबों के खाते खुलवाने का कार्य हो, चाहे आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था रही हो, जनता की सभी समस्याओं को पूरा करने का काम किया है। सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास के नाम पर सरकार चल रही हैं और आम जनमानस अपने को सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सलोन प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा व बसपा ने बारी-बारी से ठगने का काम किया, जिसके कारण विकास की गति अवरूद्ध हो गयी थी। कांग्रेस को चाहिए था कि सलोन में आलू की उत्पादकता को देखते हुए आलू पर आधारित कारखाना खोलती, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार के एजेण्डे में आलू पर आधारित कारखाना खोलने की योजना है, जिसे निकट भविष्य में मूर्तरूप दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सलोन विस प्रमुख अभय प्रताप सिंह, राम कुमार जायसवाल, अंजनी साहू, सुखबीर सिंह मोनू, पारसनाथ उपाध्याय, बिन्दादीन मौर्या, विनोद कौशल, राजेन्द्र चर्तुवेदी, सुधीर सिंह, कुंवर प्रताप सिंह, रामकुमार जायसवाल, भोलानाथ तिवारी, कमलेश वैश्य, बृजेश शुक्ला, विस्तारक शिवमोहन, प्रदीप सिंह, गौरव रस्तोगी, वीरू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleपूर्व प्रबंधक की पत्नी को जिन्दा जलाया
Next articleनई पेंशन का पुरजोर विरोध करेगा माशिसं