रायबरेली का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन: योगी

165

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सूबे के मुखिया ने ली अफसरों व नेताओं की बैठक
पांच राज्यों के विस चुनावों के बाद यूपी की रायबरेली में होगा पीएम का पहला दौरा
रायबरेली। आगामी 16 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायबरेली दौरे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को जिले के लालगंज में स्थित माडर्न रेल कोच फैक्ट्री पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के रैली स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत के दौरान योगी ने कहा कि रायबरेली का विकास 2014 के बाद ही समयबद्ध तरीके से संभव हो पाया है। एम्स की ओपीडी की शुरुआत बीजेपी की देन है और अगले साल से यहां एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। रेल कोच फैक्ट्री बेहतर काम कर रही है। हम लोग इसके एक्सटेंशन के बारे में सोच रहे है। प्रधानमंत्री रेल मंत्रालय से जुड़ी कई परियोजनाओं को शुरू करेंगे।
तैयारियों को परखने पहुंचे यूपी के मुखिया योगी ने सबसे पहले कोच कारखाने का स्थलीय निरीक्षण किया। फिर कार्यकताओं और नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में योगी ने कहा कि पांच राज्यों के विधान सभा के चुनाव के उपरान्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश में पहला कार्यक्रम है जिसमें किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। आयोजित जनसभा में अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री के विचारों से लाभान्वित हों इसकी समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। सुबह 10 से 10ः30 बजे तक सभी लोग जनसभा में पहुंच जाएं। पार्किंग स्थल जहां बनाया जाये वहां सफाई के साथ पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कोच फैक्ट्री में पांच सौ कोच बन रहे है। इसकी क्षमता को पांच हजार तक बढ़ाना है। क्षमता विस्तार से विकास व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावां मेट्रों के कोच, बुलेट टेªन कोच निर्माण की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी है। भारत सरकार जो निवेश कर रही है जिससे विकास की दृष्टि से रायबरेली उसके इर्द-गिर्द जनपद व प्रदेश वह देश के लिए उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह जानने का अधिकार है कि उसे कैसा लाभ मिल रहा है, और कौन दे रहा है? स्वच्छ भारत मिशन में एक करोड़ 94 लाख परिवारों को शौचालय सुविधा मुहैया कराना प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। शौचालय निर्माण से जहां स्वच्छता मिशन को गति प्राप्त हुई है। वहीं नारी की गरिमा को भी सम्मान मिला है। योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ऋण मोचन, दूध उत्पादन, सौभाग्य आदि योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय व चुस्त रहने के निर्देश दिए, और कहा कि संवेदनशीलता बनाये रखते हुए आने वाले लोगों से व्यवहार सहज व सहयोगात्मक रखें। उन्होंने कहा कि आने वाले लोग भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी की गरिमा को किसी भी प्रकार से कम न करें। जन प्रतिनिधि जो भी लाभार्थी व आमजन प्रधानमंत्री जी को सुनने आ रहे है उनके बीच रहे तथा संवाद को किसी भी तरह कम न होने दें। आने जाने वाली जनता को किसी भी अव्यवस्था का शिकार न होने पड़े इसके लिए ट्राफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। मुख्यमंत्री ने एम्स सहित अन्य लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों की पूरी जानकारी जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से ली। इस मौके पर प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ. महेन्द्र सिंह, आयुक्त अनिल गर्ग, आईजी राजीव कृष्ण, विधायक एमएलसी और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleमहिला की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या
Next articleविकास को रफ्तार देगा पीएम का दौरा: एमएलसी