रायबरेली पुलिस ने फिर निभाया इंसानियत का फर्ज घायल को गोद में उठा डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुँचा पुलिस कर्मी

270

जब घायल को नही मिला स्ट्रेचर तो घायल को गोद में उठा डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुँचा पुलिस कर्मी

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के कुचारिया में सड़क हादसे में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर घटनास्थल पर पहुँचे सिपाही वीरेंद्र यादव ने तत्काल समय न गवाते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुँचाकर युवक का जीवन बचा लिया।

मामला कुचारिया ग्राम के निकट का है।जहां सरैंया गांव निवासी भीम सिंह मोटरसाइकिल से किसी कार्य से जा रहा था।तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गए।तभी मौके पर पहुँचे भदोखर थाने के सिपाही वीरेंद्र यादव ने घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया।वहां पहुँचने पर जब स्ट्रेचर नही मिला तो वीरेंद्र यादव ने घायल को गोदी में उठाकर इमरजेंसी के अंदर ले गए और उसका इलाज शुरू करवाया। फिलहाल युवक का डॉक्टरों की देख रेख में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही पुलिस के इस मानवता पूर्ण कार्य को देख कर हर कोई प्रशंशा कर रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचित्रकार गब्बर “बतरस” कार्यक्रम मे किए गए सम्मानित
Next articleजब इस जानवर का पैदा हुआ अदभुत बच्चा, देखने वालों का लग रहा तांता