राष्ट्रीय पर्वों में बढ़-चढकर भागीदारी करे मुस्लिम: अब्बास

172
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा पैगाम-ए-अम्न व पैगाम-ए-मोहब्बत आयोजित
    लालगंज (रायबरेली)। हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तान की धरती पर पैदा हुए है। यहां के मुस्लिमों ने हमेशा आतंकवाद का विरोध किया है। सियासी फायदे के लिये राजनेताओं ने मुस्लिमों का हमेशा दुरूपयोग किया। उक्त विचार कस्बे के गुरूबक्शगंज चैराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में आयोजित पैगामें अम्न व पैगामें मोहब्बत समारोह में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मो. इस्लाम अब्बास ने व्यक्त किए। श्री अब्बास ने कहा कि समाज के दूषित वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से संगठन को बनाया गया है। सुर्दशन ने मुस्लिमों को समाज की मुख्य धारा से जोडने का कार्य किया है। यहां पर मुस्लिमों को हमेशा बांटने की साजिश हुई। यह एक स्वतंत्र मंच है। जिसका गठन आरएसएस की प्रेरणा से किया गया है। उन्होंने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रीय पर्वों में बढ़-चढकर भागीदारी करें। विशिष्ट अतिथि आॅल इंडिया शिया कौमी तंजीम के अध्यक्ष मौलान सफाअत हुसैन ने कहा कि यह संगठन बेकसूर मुस्लिमों की रहनुमाई करता है। मुस्लिम मंच पूरे हिंदुस्तान में पैगामे अम्न व पैगामें मोहब्बत का संदेश देता है। हम देश प्रेमी है देश द्र्रोही नहीं। हिंदुस्तान में इंसानियत है। इससे अच्छा कोई मुल्क नहीं है। नफीस रजा रिजवी ने कहा कि हम इंसानियत को सलाम करने वाले है। एमआरएम मंच के प्रमुख राष्ट्रीय संयोजक मो. अफजाल ने कहा कि हिंदुस्तान की इस धरती ने दुनिया के तमाम लोगों को आकर्षित किया। जो यहां आया वह यहीं का होकर रह गया। एकता और अखण्डता को बाधित करने वाले देशद्र्रोही है। सर्व समाज को देश की तरक्की के लिये आगे आना होगा। विहिप के प्रांतीय नेता रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा कि भारत में इस्लाम सूफियत के बल पर फैला है। तलवार के दम पर नहीं। मंच के जिला संयोजक मो. अबरार ने कहा कि देश में बढ़ती सामाजिक धार्मिक दूरियों के चलते भारत माता को चोट पहुंचती है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडेय ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि देश की एकता व अखंडता को बनाये रखें तथा राष्ट्र की प्रगति में हिंदू व मुस्लिम भाई मिलकर योगदान दें। संचालन भाजपा नेता चंद्र प्रकाश पांडेय ने किया। इस अवसर पर शिव प्रकाश पांडेय, हरीशंकर पांडेय, दीप प्रकाश शुक्ला, कैलाश बाजपेई, साधू सिंह, नरदेव सिंह, जगदेव सिंह, पवन सिंह, ओम प्रकाश सराफा राजू शर्मा, खुर्शीद अहमद, मो. रईस, संतोष पांडेय, मो. सलमान, जावेद हुसैन, हसमत अली, मो. सलीम, संजय सिंह प्रधान, मो. इरफान आदि संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleखतरे के निशान की तरफ बढ़ रही गंगा, सो रहा प्रशासन
Next articleडीएम ने पकड़े फर्जी पत्रकार, सूचना अधिकारी ने लिखाया मुकदमा