राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम ऊंचाहार में हुआ संपन्न

202

ऊंचाहार (रायबरेली)। रायबरेली जिले के ऊंचाहार मैं स्थित शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज सिद्धार्थनगर कैथवल रोड ऊंचाहार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर जयसिंह मौर्य अधीक्षण अभियंता लखनऊ थे सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया गया इसके बाद शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर वहां आए सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर जयसिंह मौर्य ने कहा कि करुणावतार विश्व गुरु तथागत भगवान गौतम बुद्ध का जन्म शाक्य गणराज्य के शक्तिशाली राजा शुद्धोधन के यहां 563 ईसवी पूर्व हुआ था उनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था गौतम कुल में उत्पन्न होने के कारण सिद्धार्थ गौतम कहलाये सिद्धार्थ बचपन से कारूणिक थे उन्होंने देखा कि संसार का हर व्यक्ति किसी न किसी कष्ट से पीड़ित है लोगों के दुख देख कर स्वयं दुखी हो जाते थे इस दुख का कारण क्या है और इसे कैसे दूर किया जाए इसकी खोज करने का निर्णय लिया कठोर साधना के पश्चात संसार में व्याप्त दुख के मूल कारण और उसके निवारण का ज्ञान प्राप्त हुआ उन्होंने बताया कि समाधि एवं प्रज्ञा को धारण कर मनुष्य दुखों से छूट सकता है बड़े करुण चित से उन्होंने इस विद्या को लोगों में बांटा और देश विदेश के असंख्य लोगों का कल्याण किया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सच्चिदानंद मौर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्राट अशोक क्लब भारत थे यह कार्यक्रम रमेश कुमार मौर्य दादा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में दूरदराज से भंते आए हुए थे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर आरपी मौर्य, हरिश्चंद्र कुशवाहा, केडी सिंह ,केपी राहुल इंजीनियर, जय सिंह यादव, राकेश मौर्य ,राकेश प्रबंधक, नंदलाल मौर्य, देवनारायण मौर्य बाबू जी, सुंदरलाल मौर्य ठेकेदार, लालता प्रसाद मौर्य, राजेश साहू, सुखराम सरोज, विनोद कुमार मौर्य, पुत्ती लाल मौर्य, अमरनाथ मौर्य सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleभीषण गर्मी में जच्चा बच्चा बिलखते रहे साहब खर्राटे भरते रहे