राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक संपन्न

322

महराजगंज (रायबरेली)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शाखा इकाई महाराजगंज की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में संरक्षक दशरथ कुवंर सिंह की अध्यक्षता में हुई। एजेण्डा के विषयों पर चर्चा संयुक्त मंत्री अंकित कुमार द्वारा आईटीआर के संदर्भ में शिक्षकों को अवगत कराया गया साथ ही संदीप पाल ने इस विषय पर अपना पक्ष रखा। संयुक्त महामंत्री पंकज कुमार द्वारा विद्यालयों में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की न किये जाने का मुद्दा उठाया, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों की वेतन भोगी सोसाइटी में सदस्यता का विषय, मीडिया प्रभारी आलोक सिंह ने विद्यालयों तक पुस्तकें न्याय पंचायत प्रभारियों द्वारा नहीं पहुंचाने का विषय उठाया जबकि उन्हें कंटीजेंसी फंड विभाग द्वारा दिया जाता है। उपाध्यक्ष छोटेलाल द्वारा उनके बोनस के भुगतान ना किए जाने को तथा संगठन मंत्री आशीष प्रताप द्वारा कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  को प्रेषित एकल व बंद विद्यालयों कि सूची में प्राथमिक विद्यालय कड़रिया का नाम न होना तथा कई विद्यालयों की छात्र संख्या गलत दर्शाएं जाने का विषय बैठक में रखा, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम ने नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान न किए जाने की बात रखी। उपाध्यक्ष आराधना बाजपेई द्वारा विद्यालयों की समस्याओं का निस्तारण विभाग द्वारा समय से ना किए जाने पर खेद व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष खलील मोहम्मद, उपाध्यक्ष सरोज कुमार, सुरेश यादव, मंत्री गीता देवी, रंजीत कुमार संयुक्त मंत्री शिल्पी गुप्ता, गीता श्रीवास्तव, अंकित यादव, शंशाक गौरव, सह मीडिया प्रभारी विवेक कुमार व कुलदीप कुमार, कार्यालय प्रमुख शंकर बख्श सिंह, संयुक्त महामंत्री शोभित श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार भास्कर, सुवेश गौतम, सुधा शुक्ला, मंजू मिश्रा, जिला ऑडीटर जयकरन, प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह, पूर्व शिक्षक समर बहादुर सिंह, संदीप पाल, श्यामू सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Previous articleएसडीएम के सामने सभासद ने दी धमकी, कहा-नहीं बनने दूंगा कालोनी
Next articleशादी का झांसा देकर दो साल तक किया रेप