राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने का आहवान

69
Raebareli News: हड़ताल

रायबरेली। आल इण्डिया सेन्ट्रल काउन्सिल आफ टे्रड यूनियन (ऐक्टू) के जिला संयोजक व आटो-टै पो-टैक्सी ई-रिक्शा यूनियन रायबरेली के अध्यक्ष मुस्ताक हैदर ने जिले के मजदूरों व कर्मचारियों से 8-9 जनवरी की प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने का आहवान किया।

मुस्ताक हैदर ने कहा कि केन्द्र की सरकार टे्रड यूनियन अधिकारों मे कटौती कर रही है व 44 श्रम कानूनू को नष्ट कर फिक्सड टर्म ए पलायमेंट (नियत अवधि नियोजन) का कानून बनाकर स्थायी व नियमित रोजगार को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में करोडों लोग सरकार की पूंजीवादी नीतियों के कारण बेरोजगर हो गये व रोजगार सृजन की दर घट गई। आशा, आंगनबाडी जैसी स्कीम वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा व समान कार्य-समान वेतन देने में सरकार विफल है। बैकिंग, बीमा के क्षेत्र सरकार की गलत नीतियों के चलते रोजगार के अवसर न सिर्फ कम हुए वरन छटनी का खतरा पैदा हो गया है। मेघालय की कोयला खदान में फंसे मजदूर सरकार के मुनाफाखोरी व निजीकरण का वह चेहरा हैं जिससे सरकार की श्रमिकों के प्रति जवाबदेही को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को टै पो-टैक्सी यूनियन एक घंटे वाहन संचालन बन्द रखेगा व दो बजे पुलिस लाइन चैराहे पर हडताल का समर्थन करेगा व नौ जनवरी को 11 बजे रेलवे स्टेशन से कलेक्टे्रट तक विशाल जुलूस निकाला जायेगा।

Previous articleडिवाइडर से टकराई बाइक, चालक गंभीर
Next articleनसबंदी शिविर का आयोजन