रूबेला के टीके में लखनऊ ने बनाया रिकॉर्ड, लगे 13 लाख टीके

105

लखनऊ/मोहन लालगंज। मीजल्स रूबेला अभियान की सायंकालीन समीक्षा बैठक आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा, डॉक्टर आर वी सिंह ,डॉ आर के चौधरी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के पी त्रिपाठी ,डा वाई के सिंह, डॉ एके दीक्षित तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से श्री अमर सिंह ,यूनिसेफ से डॉक्टर शिवा अग्रवाल उपस्थित थे ।बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में अब तक 13,33,962 बच्चों के एम आर का टीका लगाया जा चुका है जो कि एक रिकॉर्ड है ,इससे पहले कभी किसी अभियान में इतनी अधिक संख्या में बच्चों के इंजेक्शन नहीं लगाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा प्रकट की कि Lucknow अपने लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर लेगा। बैठक में एन पी एसपी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि सेवा सदन में अंजली कुमारी के पास हब कटर नहीं था। राजाजीपुरम में एएनएम लीलावती सायंकालीन बैठक में अनुपस्थित थी।नगराम में आंगनवाड़ी केंद्र अब्बास नगर पर आंगनवाड़ी उपस्थित नहीं थी ।इसी प्रकार तुरिया गंज में शाहगंज सत्र स्थल पर मोबिलाइजर उपस्थित नहीं था तथा एएनएम रीना हब कटर का उपयोग नहीं कर रही थी ।वहां पर सर्वे लिस्ट भी उपलब्ध नहीं थी। आलमबाग में रुचि खंड पर एएनएम प्रियंका के पास एनाफायलैक्सिस किट उपलब्ध नहीं थी ।सीएचसी सरोजिनी नगर में नूर नगर भदरसा में ए एन एम दीक्षा कनौजिया के पास सर्वे रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। तथा एएनएम लक्ष्मी श्रीवास्तव सत्र स्थल पर 11:15 बजे पहुंची ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा उक्त सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

प्रमोद राही की रिपोर्ट

Previous articleश्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Next articleआवारा पशुओं को पहुंचाया गया आश्रय केंद्र,  किसानों में खुशी की लहर