रेलवे ने 22 ट्रेनों के रूट बढ़ाए, यात्रा से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

206

यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है.
रेलवे ने देशभर में 22 ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार किया है. यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है. गोयल ने कहा कि रेलवे ट्रेनों के रूट बढ़ाकर एक्सपेरिमेंट कर रहा है. उदाहरण के तौर पर गतिमान एक्सप्रेस का रूट पहले ग्वालियर तक बढ़ाया गया और उसके बाद इसे झांसी तक किया गया.
इस बार रेलवे ने जिन 22 ट्रेनों का रूट बढ़ाया है, उनकी लिस्ट इस तरह है-

1. ट्रेन नंबर 18107/18108 राउरकेला-कोरापुट एक्सप्रेस अब जगदलपुर तक जाएगी. इस बढ़े हुए रूट पर यह ट्रेन जेपोर, कोटापार रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

2. ट्रेन नंबर 14369/24369-14370/24370 बरेली सिंगरौली और 14370/24370 शक्तिनगर एक्सप्रेस अब टनकपुर तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर यह ट्रेन अब बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत, मझोला पाकरिया स्टेशनों पर रुकेगी.

3. ट्रेन नंबर 14630/14629 फिरोजपुर-लुधियाना कैंट सतलुज एक्सप्रेस का रूट अब चंडीगढ़ तक होगा. बढ़े हुए रूट पर यह ट्रेन साहिबजादा अजीत सिहं नगर (मोहाली), न्यू मोरिंदा स्टेशनों पर रुकेगी.

4. ट्रेन नंबर 24887/24888 बाड़मेर-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस का रूट अब ऋषिकेश तक होगा. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन रायवाला स्टेशन पर रुकेगी.

5. ट्रेन नंबर 18213/18214 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस अब अजमेर तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन दुर्गपुरा स्टेशन पर रुकेगी.

6. ट्रेन नंबर 19710/19709 कामाख्या जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस अब उदयपुर तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली, राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर रुकेगी.

7. ट्रेन नंबर 20889/20890 हावड़ा-विजयवाड़ा हमसफर एक्सप्रेस अब तिरुपति तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन अंगोले, नेल्लोर, रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकेगी.

8. ट्रेन नंबर 22604/22603 विल्लूपुरम-खड़गपुर एक्सप्रेस का रूट एक दिन के लिए पुरुलिया तक रहेगा. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन हिजली, मिदनापुर, बिश्नूपुर, बांकुरा, आद्रा स्टेशनों पर रुकेगी.

9. ट्रेन नंबर 18416/18415 पुरी-बार्बिल एक्सप्रेस का रूट राउरकेला तक किया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन केंदपोसी, चायबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

10. ट्रेन नंबर 22632/22631 बीकानेर-चेन्नई अनुव्रत एक्सप्रेस अब मदुरै तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन चेन्नई इग्मोर, तंबरम, चेंगलपट्टू, विल्लूपुरम, वृद्धाचलम, अरियालुर, श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, कोडाइकनाल रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

11. ट्रेन नंबर 22913/22914 बांद्रा (T)-पटना हमसफर एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन बेगुसराय, खागरिया स्टेशनों पर रुकेगी.

12. ट्रेन नंबर 12473/12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस का रूट गांधीधाम तक बढ़ाया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन विरामगाम, धारंगधारा, सामाख्याली स्टेशनों पर रुकेगी.

13. ट्रेन नंबर 19301/19302 यशवंतपुर-इंदौर एक्सप्रेस अब डॉ. अंबेडकर नगर (Mhow) तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

14. ट्रेन नंबर 66019/66020 सलेम-कटपाडी MEMU का रूट अरक्कोनम तक रहेगा. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, शोलिंघर स्टेशनों पर रुकेगी.

15. ट्रेन नंबर 68433/68434 कटक-ब्रह्मपुर MEMU का रूट इच्छापुरम तक किया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

16. ट्रेन नंबर 64511/64512 सहारनपुर-नांगल डैम MEMU अब ऊना हिमाचल तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन मनतट्टी, नावंदगी, कुरगुंटा, सेरम, मलखैड रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

18. ट्रेन नंबर 79457/79458/79459/79460 सुरेन्द्रनगर-ध्रंगधारा DEMU अब बोटड़ तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन कुंडली, रणपुर, चूड़ा, लिंबडी, वाधवां सिटी, जोरावरनगर, सुरेन्द्रनगर गेट, सुरेन्द्रनगर स्टेशनों पर रुकेगी.

19. ट्रेन नंबर 74906/74907 उधमपुर-जम्मू तावी DEMU का रूट पठानकोट तक बढ़ाया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

20. ट्रेन नंबर 77673/77674 मृलागुड़ा-कछेगुड़ा DEMU का रूट नादीकूड तक किया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन कोन्द्रापेाल हॉल्ट, विष्णुपुरम, पोंडुगुला स्टेशनों पर रुकेगी.

21. ट्रेन नंबर 59121/59120 प्रताप नगर-छोटा उदयपुर पैसेंजर अब मोती सदली तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन पदलिया रोड स्टेशन पर रुकेगी.

22. ट्रेन नंबर 58526/58525 विशाखापटनम-पलासा पैसेंजर अब ब्रह्मपुर तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

Previous articleअरुण जेटली नहीं पेश करेंगे मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट
Next articleहार्ट अटैक से कलेक्ट्रेट के कर्मचारी की मौत