लवली मौर्य ने जिले का नाम किया रोशन, राज्यपाल ने दी पीएच0डी0 की उपाधि

316

रायबरेली। फीरोज गाँधी कालेज रायबरेली के प्राचार्य डा0 अनिल कुमार ने बताया है कि समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा0 उदयभान सिह के शोध निर्देशन – समाजशास्त्र विभाग की शोध छात्रा लवली मौर्य को ” पंचायती राज व्यवस्था में ग्रामीण महिलाओं की राजनैतिक सहभागिता एवं सामाजिक जागरूकता एक समाजशास्त्रीय अध्ययन ( रायबरेली जनपद के राही ब्लाक के सन्दर्भ में ) ” शीर्षक पर शोध कार्य पूर्ण किया । उन्हें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के दीक्षान्त समारोह में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दी बेन पटेल द्वारा पीएच डी० की उपाधि को प्रदान की। लवली मौर्या की इस उपलब्धि पर कालेज के प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार डॉ0 उदयभान सिंह,डॉ0 अलका सिह डा0 निरंजन सिंह, डॉ0 बबिता एवं समस्त महाविद्यालय परिवार और माता-पिता सहित पारिवारिक सदस्यों ने खुशी व्यक्त किया है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगन्दी बात, गन्दी गन्दी बात ये डॉक्टर साहब मरीजों से करते हैं गन्दी बात
Next articleजिलाधिकारी को झूठी रिपोर्ट पेश कर अपनी पीठ थपथपा दिया बीडीओ साहब ने, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से करी शिकायत मामले की पूरी शिकायत