लाठी चार्ज के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

118

रायबरेली। किसानों द्वारा विभिन्न समस्याओं व किसानों पर गाजियाबाद में किये गये बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में हरचंपुर ब्लाक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में एक किसान विरोधी सरकार बैठी है, जो पूंजीपतियों के लिए तो लूट का द्वार खोले हुए है। किन्तु किसानों को न सिर्फ हाशिये पर ठकेल रही है। उसके आन्दोलनों को लाठी व गोली के बल पर कुचलने पर अमादा है। किसान महासभा ब्लाक संयोजक बृजभान यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र मे पक्के आवास व शौचालय निर्माणा मे भारी धांधली हो रही है और कागजों पर स्चच्छता अभियान चलाया जा रहा है। टैक्सर टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष मुस्ताक हैदर ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध एकजुट होकर लडऩे का आवहन किया। बाद में क्षेत्रीय समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया। धरने में सभा का संचालन माले नेता विजय विद्र्रोही ने किया व कार्यक्रम में आल इण्डिया स्टूडेन्ट एसोशिऐसन के जिला सचिव टीपू सुल्तान अहमद सिद्दीकी किसान महा सभा के जिलाध्यक्ष क. अशोक सिंह राम सजीवन मौर्य हरिचन्द्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Previous articleमनाया गया ‘जोती जोत समान’ का गुर पर्व
Next articleकिसानों को नगद मूल्य पर मिलेंगे आलू बीज