लालगंज कोतवाली पुलिस ने मनाया आतंकवाद विरोध दिवस

92

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कोतवाली पुलिस से संबंधित सभी पुलिस कर्मियों ने एक जुट होकर शपथ लेते हुए आज आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया बताते चलें कि आज ही के दिन 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडू के श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी। जानकारों का कहना है कि इस हमले को लिट्टे के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। राजीव गांधी उस वक्त चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरंबदूर गए हुए थे। वो एक आमसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनके बहुत सारे प्रशंसक उनका स्वागत करने के लिए उन्हें फूलों की माला पहना रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए हमलावर धनु ने एक आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था जिसमें राजीव गांधी की मौत हो गई थी। तभी से राजीव गांधी के सम्मान में और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह दरोगा अमितेंद्र सिंह राकेश सिंह पंचम लाल राधेश्याम व सिपाही कुंवर सिंह, रोहित संतोष कुमार एवं महिला सिपाही महिमा त्रिपाठी शिल्पकला होमगार्ड मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleनसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा रोजा इफ्तार का किया गया आयोजन
Next articleतेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो, अब मेरे जीने का सहारा है